Hot Stocks Today : Nifty में 22 नवंबर को कारोबार के अंतिम घंटे में रिकवरी देखने को मिली। बाजार का कुल सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि निफ्टी 19,500 प्वाइंट्स के अपने अहम सपोर्ट लेवल से ऊपर बना हुआ है। तेजी की स्थिति में 19,850 प्वाइंट्स पर निफ्टी को रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इसे पार करने के बाद निफ्टी 20,200 की तरफ कदम बढ़ा सकता है। Bank Nifty पर लगातार बिकवाली दबाव दिख रहा है। इस वजह से 22 नवंबर को इसमें 0.52 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, यह 43,300-43,200 के सपोर्ट जोन को मेंटेन करते नजर आ रहा है। इस लेवल के नीचे जाने पर इसमें बड़ी गिरावट दिख सकती है। तेजी की स्थिति में बैंक निफ्टी को 43,600-43,700 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल को पार करने के बाद यह 44,000 की तरफ बढ़ सकता है। इस लेवल पर ज्यादा ओपन इंटरेस्ट कॉल साइड में दिख रहा है।
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का कहना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से कमाई हो सकती है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 295 रुपये है। इसमें 275 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 315/320 रुपये है। India Pesticide के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 8.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर के वॉल्यूम में अच्छी बढ़त दिखी है। यह 255-315 रुपये की रेंज में कंसॉलिडेट हो रहा है। इस शेयर को 20-डे मूविंग एवरेज (20DMA) पर सपोर्ट मिल रहा है। यह फॉलिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट के करीब है। यह स्टॉक में तेजी का संकेत देता है।
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 675 रुपये है। इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 710/720 रुपये है। Uno Minda के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 7 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर हाल में कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इससे डिमांड बढ़ने का संकेत मिलता है। इसके अलावा यह अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा है। RSI ने बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।