सोमवार को हरे निशान में बंद होने के बाद शेयर बाजार मंगलवार, 28 अक्टूबर को फिर से लाल निशान में आ गए। BSE सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ 84,625.71 पर खुला। इसके बाद पिछली क्लोजिंग से 208.1 अंकों के उछाल के साथ 84,986.94 के हाई तक गया। लेकिन फिर यह 559.45 अंक टूटकर 84,219.39 के लो तक गया। इसी तरह NSE निफ्टी भी लाल निशान में 25,9390.95 पर खुला। फिर पिछली क्लोजिंग से 156 अंकों की गिरावट के साथ 25,810.05 के लो तक गया।
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 150.68 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 84,628.16 पर और निफ्टी 29.85 अंक या 0.11% टूटकर 25,936.20 पर बंद हुआ। निफ्टी पर PSU बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़कर बाकी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे।
आज इन वजहों से शेयर बाजार में गिरावट
1. ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व का फैसला
निवेशक अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मीटिंग के 29 अक्टूबर को आ रहे फैसलों का इंतजार कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व संकेत दे चुका है कि वह अक्टूबर की मीटिंग में बेंचमार्क ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। साथ ही साल खत्म होने से पहले एक और रेट कट कर सकता है।
2. प्रॉफिट बुकिंग यानि मुनाफा वसूली
शेयर बाजार में सोमवार को दिखी बढ़त के बाद मार्केट पार्टिसिपेंट्स बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, रियल्टी, IT शेयरों में मुनाफावसूली कर रहे हैं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को सेलर रहे थे। उन्होंने शुद्ध रूप से 55.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,492.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
डॉलर की बढ़ती मांग और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया मंगलवार को 21 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.40 पर आ गया। रुपया सोमवार को 36 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.19 पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बाजार की अस्थिरता और निवेशकों का सेंटिमेंट दर्शाने वाला इंडिया VIX 5 प्रतिशत बढ़कर 12.50 पर पहुंच गया। यह ट्रेडर्स में बढ़ती सतर्कता का संकेत है।
6. निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी
मंगलवार को निफ्टी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी भी है। आमतौर पर एक्सपायरी सेशंस के दौरान बाजारों में अधिक अस्थिरता देखी जाती है क्योंकि ट्रेडर्स अपनी पोजिशन एडजस्ट करते हैं।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 गिरावट में रहे, जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। एक दिन पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 566.96 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 84,778.84 पर बंद हुआ था। निफ्टी 170.90 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़कर 25,966.05 पर बंद हुआ था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।