Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी को ₹1351 करोड़ का मुनाफा, नई दवाओं का भी प्लान; लेकिन इस वजह से शेयर धड़ाम
Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी Cipla का सितंबर तिमाही में मुनाफा 3.8% बढ़कर ₹1351 करोड़ रहा। कंपनी 2026 तक नई डायबिटीज और रेस्पिरेटरी दवाएं लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, उम्मीद से बेहतर नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। जानिए वजह।
Cipla ने बताया कि उसके MD और Global CEO उमंग वोहरा ने दोबारा नियुक्ति नहीं लेने का फैसला किया है।
Cipla Q2 Results: फार्मा कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) ने गुरुवार, 30 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की अमेरिकी बिक्री (US sales) $233 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर है। यह ज्यादातर एनालिस्टों के अनुमान से बेहतर रही। पिछली तिमाही (Q1) के मुकाबले यह आंकड़ा थोड़ा बढ़ा है।
हालांकि, उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद भी सिप्ला के शेयरों में 4% से अधिक की गिरावट आई है। इसकी वजह है कि कंपनी के MD और Global CEO उमंग वोहरा ने दोबारा नियुक्ति नहीं लेने का फैसला किया है। Cipla ने वोहरा की जगह नई नियुक्ति का भी ऐलान किया है।
एनालिस्ट के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन
मोतीलाल ओसवाल का अनुमान था कि Cipla की अमेरिकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 12% घटकर $220 मिलियन रहेगी। वहीं, कोटक ने 3% गिरावट का अनुमान जताया था। लेकिन कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। जून तिमाही में Cipla की अमेरिकी बिक्री $226 मिलियन रही थी।
रेवेन्यू, मुनाफा और मार्जिन का हाल
सितंबर तिमाही में Cipla का नेट प्रॉफिट 3.8% बढ़कर ₹1,351 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹1,348 करोड़ के अनुमान के मुताबिक है।
कंपनी का रेवेन्यू 7.6% बढ़कर ₹7,589 करोड़ पहुंचा, जबकि अनुमान ₹7,370 करोड़ था। EBITDA ₹1,894 करोड़ रहा, जो पिछले साल के समान स्तर पर है और अनुमान के करीब है। हालांकि EBITDA मार्जिन 170 बेसिस पॉइंट घटकर 25% रहा, जो बाजार की उम्मीद के हिसाब से है। पिछले साल यह 26.7% था।
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बिजनेस
Cipla के भारत में फॉर्म्युलेशन बिजनेस में 7% की बढ़त हुई और यह ₹3,146 करोड़ रहा। One Africa बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर $134 मिलियन रहा। वहीं, Emerging Markets और यूरोप में 15% की वृद्धि के साथ कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही आय $110 मिलियन रही।
Cipla काी भविष्य की योजनाएं
Cipla का लक्ष्य है कि कैलेंडर वर्ष 2026 तक चार प्रमुख रेस्पिरेटरी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएं। इसमें जेनरिक Advair का लॉन्च वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में शामिल है। Cipla तीन नई peptide दवाएं लाने की तैयारी कर रही है, जिनमें Liraglutide भी शामिल है।
ये दवाएं डायबिटीज और मोटापे जैसी बीमारियों के इलाज में काम आती हैं। इनमें से तीन रेस्पिरेटरी प्रोडक्ट्स कंपनी की अमेरिकी यूनिट्स से फाइल किए गए हैं।
Cipla के शेयरों का हाल
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद Cipla के शेयरों में गिरावट आई। दोपहर 2.17 बजे तक स्टॉक 2.25% की गिरावट के साथ 1,545.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इंट्राडे में एक वक्त स्टॉक 4% तक टूट गया था। बीते एक महीने में इसमें 2.79% की बढ़त हुई है। वहीं, 1 साल में निवेशकों को 8.95% का रिटर्न मिला है। सिप्ला का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये है।
इस वजह से गिरे Cipla के शेयर
Cipla ने बताया कि उसके MD और Global CEO उमंग वोहरा ने दोबारा नियुक्ति नहीं लेने का फैसला किया है। इसी खबर के बाद सिप्ला के शेयर के शेयर करीब 4% तक गिर गए।
कंपनी ने Global COO अचिन गुप्ता को 1 अप्रैल 2026 से नया MD और CEO नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। यह खबर Cipla में वोहरा के लगभग 10 साल के कार्यकाल का अंत है। वोहरा 2016 से कंपनी के MD और CEO थे और 2015 में ग्लोबल CFO और स्ट्रैटजी ऑफिसर के रूप में Cipla से जुड़े थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।