Hot Stocks Today : मार्केट 26 दिसंबर को मजबूती के साथ बंद हुए। इसमें Reliance Industries, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank का हाथ रहा। Sensex 230 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 71,337 पर बंद हुआ। Nifty 92 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 21,441 पर क्लोज हुआ। Nifty Bank में 233 प्वाइंट्स की मजबूती आई। यह 47,725 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स 293 की तेजी के साथ 45,388 पर क्लोज हुआ। निफ्टी के 21,500 की तरफ बढ़ने पर प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिली। हालांकि, निफ्टी ने 21,000 के लेवल से स्ट्रॉन्ग रिकवरी दिखाई है, लेकिन बुलिश मोमेंटम जारी रहने के लिए इसका 21,500-21,600 के सप्लाई जोन से बाहर निकलना जरूरी है। बैंक निफ्टी के लिए 48,000-48,200 जोन में रसिस्टेंस दिख रहा है। गिरावट की स्थिति में 47,00-46,800 जोन में स्ट्रॉन्ग डिमांड है।
Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
JB Chemicals and Pharmaceuticals
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,618 रुपये है। इसमें 1,490 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,814 रुपये है। JB Chemicals के स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने हाल में एक ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। इसने 1,400 रुपये पर अपना सॉलिड बेस बनाया है। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्टर पॉजिटिव दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। MACD और RSI भी पॉजिटिव दायरे में हैं।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 370 रुपये है। इसमें 338 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 424 रुपये है। India Pesticides के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर ने एक हॉरिजेंटल रेसिस्टेंस को ब्रेक किया है, जो पिछले कई दिनों से बना हुआ था। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इससे ब्रेकआउट की वैलिडिटी की पुष्टि हो जाती है। यह स्टॉक आईपीओ में 368 रुपये के अपने लिस्टिंग हाई को पार कर गया है। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। तेजी की स्थिति में 400 रुपये इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस होगा। इसके पार करने के बाद हम इस शेयर के 420 रुपये के लेवल के पार जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 343.30 रुपये है। इसमें 310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 390 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। kalyan Jewellers में स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिख रहा है। इसने स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत पॉजिटिव है। इसकी वजह यह है कि यह अपने सभी मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। हायर टाइमफ्रेम पर बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिखा है, जिससे इस स्टॉक में तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसने 300 रुपये के अपने पिछले ब्रेकआउट लेवल को रीटेस्ट किया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।