Credit Cards

Mazagon Dock के शेयरों में 10% की दमदार रैली, इस साल 190% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

स्टील्थ गाइडेड मिसाइल से लैस INS इंफाल वॉरशिप को आज भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया। इस अत्याधुनिक वॉरशिप का निर्माण Mazagon Dock Shipbuilders द्वारा किया गया है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,160.79 करोड़ रुपये हो गया है

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7.97 फीसदी की बढ़त के साथ 2288.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 12 फीसदी चढ़ चुका है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,160.79 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2023 खत्म होने के करीब है और इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत करीब 190 फीसदी बढ़ चुकी है।

    क्या है इस तेजी की वजह?

    स्टील्थ गाइडेड मिसाइल से लैस INS इंफाल वॉरशिप को आज भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया। इस अत्याधुनिक वॉरशिप का निर्माण Mazagon Dock Shipbuilders द्वारा किया गया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ ₹1,600 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।


    कंपनी ने छह नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स (NGOPV) के निर्माण और वितरण के लिए रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण विंग के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पिछले 10 दिनों में कंपनी को यह तीसरा ऑर्डर मिला है।

    कंपनी को मिले हैं ये ऑर्डर

    15 दिसंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने 7,500 DWT मल्टी-परपज हाइब्रिड पॉवर्ड वेसल्स की तीन यूनिट्स के निर्माण के लिए इंडिविजुअल शिपबिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक यूरोपीय क्लाइंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह कॉन्ट्रैक्ट 4.2 करोड़ डॉलर का है।

    11 दिसंबर को कंपनी ने टर्नकी आधार पर पाइपलाइन के पार्ट रिप्लेसमेंट के लिए ओएनजीसी से 1,142 करोड़ डॉलर का ऑर्डर जीतने की भी घोषणा की।

    कंपनी का बयान

    9 नवंबर को CNBC-TV18 के साथ बातचीत में Mazagon Dock के सीएमडी संजीव सिंघल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कंपनी को अगले दो महीनों में एक्सपोर्ट मार्केट से ऑर्डर मिलेंगे। सिंघल ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 12% से 15% के बीच बरकरार रखा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।