Hot Stocks Today : Nifty के 19 स्टॉक्स में से कई 5 दिसंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच तो कुछ ने 52 हफ्ते का हाई बनाया। Sensex 431 अंक की उछाल के साथ यह 69,296 पर पहुंच गया। निफ्टी 168 अंक की तेजी के साथ 20,855 पर बंद हुआ। Nifty Bank में 581 की तेजी आई। यह 47,012 पर पहुंच गया। Nifty Midcap 204 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 44,123 पर क्लोज हुआ। निफ्टी में बुलिश मोमेंटम दिख रहा है। 21,000 इसके लिए पहला टारगेट है। इसके बाद 21,500 दूसरा टारगेट होगा। गिरावट की स्थिति में 20,700 पहला सपोर्ट लेवल होगा। इसके टूटने के बाद इसे 20,500 पर सपोर्ट मिलेगा। Bank Nifty के लिए पहला टारगेट 47,500-47,700 होगा। 46,300 अब इसके लिए सपोर्ट का लेवल बन जाएगा।
Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,432 रुपये है। इसमें 1,350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपये है। Vedant Fashions के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक क्लासिकिल अपट्रेंड में है, जहां अपने 200-डीएमए पर स्ट्रॉन्ग बेस बनाने के बाद इसने लॉन्गर टाइम फ्रेम पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। 1,450 रुपये इसके लिए हॉरिजेंटल रेसिस्टेंस लाइन के रूप में दिख रही है। इस लेवल को तोड़ देने के बाद यह 1,600 रुपये की तरफ बढ़ सकता है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 275 रुपये है। इसमें 245 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 314 रुपये है। Indian Hume Pipe के स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखाया है। इसका स्ट्रक्चर फायदेमंद दिखता है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। ऊपर णें 300 रुपये का लेवल इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस होगा। इसे पार करने के बाद यह नियर टर्म में 314 रुपये की तरफ बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।