Hot Stocks Today : Nifty 7 अगस्त को लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 80 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 19,597 पर हुई। निफ्टी का प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 50,100, 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर टिका हुआ है। इस इंडेक्स का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि यह अपने 5 और 20-डे EMA से ऊपर बंद हुआ है। डेरिवेटिव साइड में हमें 19,300-19,500 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखने को मिली है। यह 3 अगस्त को 19,390 के स्विंग लो से मिलता है। इसलिए गिरावट की स्थिति में 19,300-19,400 को निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट माना जा सकता है। इसके लिए पॉजिशनल सपोर्ट 19,100 पर रहने की उम्मीद है।
पिछले हफ्ते का निफ्टी का हाई 19,796 था, जो अब इसके लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल हो सकता है। 19,796 के ऊपर जाने पर आने वाले हफ्तों में यह 19,868-19,991 के अगले रेसिस्टेंस लेवल की तरफ बढ़ सकता है। ट्रेडर्स को निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 19,300 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग्स बनाए रखने की सलाह है। निफ्टी में हालिया करेक्शन के दौरान मिकडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का बेहतर प्रदर्शन जारी रहा। आने वाले हफ्तों में भी दोनों सूचकांकों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि मार्केट के मौजूदा माहौल में कुछ शेयरों पर दांव लगाने से छोटी अवधि में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,042 रुपये है। इसमें 965 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,125-1,180 रुपये है। Everest Industries के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर हायर वॉल्यूम के साथ सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट किया है। यह ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ है। वीकली चार्ट पर यह बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता आ रहा है। Plus DI (डायरेक्शनल इंडेक्स) में Minus DI से ऊपर कारोबार हो रहा है, जबिक ADX (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) 25 से ऊपर है। इससे इस स्टॉक के आने वाले दिनों में मोमेंटम हासिल करने की उम्मीद दिखती है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 152.35 रुपये है। इसमें 140 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 166-175 रुपये है। Castrol India के शेयर में अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी तक प्रॉफिट कमाया जा सकता है। वीकली और मंथली चार्ट पर इस शेयर ने हायर वॉल्यूम के साथ 140 रुपये के मल्टीपल टॉप रेसिस्टेंस को पार करते हुए ब्रेकआउट किया है। डेली चार्ट पर इसने फ्लैग पैटर्न पर ब्रेक आउट किया है। यह शेयर डेली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता आ रहा है। RSI और MFI जैसे ओसिलेटर्स ऊपर की तरफ जा रहे हैं। ये वीकली चार्ट पर 60 के ऊपर हैं, जिससे शेयर में स्ट्रेंथ का पता चलता है।
Healthcare Global Enterprises
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 339.7 रुपये है। इसमें 316 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 365-380 रुपये है। इसमें शॉर्ट टर्म में 12 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। Healthcare Global के शेयर ने वीकली चार्ट पर हायर वॉल्यूम के साथ राइजिंग चैनल कैंडलस्टिक पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह स्टॉक वीकली चार्ट पर बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता आ रहा है। RSI और MFI जैसे ओसिलेटर्स ऊपर की तरफ बढ़ रहा हैं। ये डेली चार्ट पर 60 के ऊपर हैं। यह स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।