1 फरवरी को निफ्टी ने एक बुलिस इनसाइड कैंडल बनाया है। जिसको Harami candlestick पैटर्न के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि डेली चार्ट पर निफ्टी का ओवरऑल फॉर्मेशन अभी भी कमजोर दिखाई दे रहा है। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि वे स्टॉपलॉस के साथ ही चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर दावं लगाए।
बाजार के हाई से आई हालिया गिरावट के बीच निफ्टी अब 5, 10 and 20 days EMA के नीचे कारोबार कर रहा है। इसने 14635 का अपना अहम सपोर्ट लेवल तोड़ दिया है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोवर टॉप और लोवल बॉटम के ब्रेरिस फॉर्मेशन की भी पुष्टि कर दी है।
26 फरवरी को निफ्टी ने डेली चार्ट पर bearish island रिवशल पैटर्न बनाया। यह फॉर्मेशन सामान्य तौर पर अपने साथ डाउन साइड लेकर आता है। निफ्टी अभी भी अपने 55 days EMA नीचे नहीं गया है। वह 14315 के स्तर पर स्थित है।
बजट के पहले आए करेक्शन के दौरान 55 days EMA ने एक बुलिश रिवर्सल के तौर पर काम किया था। निफ्टी के लिए ट्रेंडलाइन सपोर्ट वर्तमान में 14,350 के आसपास स्थित है जो 14,336 -14,469 के बीच स्थित पार्सियली फिल्ड गैप सपोर्ट भी है।
India VIX 28 के ऊपर पहुंच गया है जो पिछले 8 महीनों का सबसे हाईएस्ट लेवल है। VIX index भी 200 DMA के ऊपर टिकना शुरु हो गया है जो बाजार के लिए कमजोरी का संकेत है।
दूसरे टेक्निकल मानकों पर भी इस बात के संकेत मिलते हैं कि आगे आनेवाले हफ्तों में भी निफ्टी पर दबाव बना रहेगा। निफ्टी के लिए हमें 14,300-14,350 के आसपास बॉटम सपोर्ट देखने को मिल रहा है। हालांकि इसी स्थिति में 14,300 के नीचे जाने पर हमें निफ्टी पर और दबाव देखने को मिल सकता है। इन फैक्टर्स को देखते हुए निवेशकों को सलाह है कि वह मार्च महीने में बहुत सोच-समझकर लॉन्ग पोजिशन लें। किसी भी उछाल में अपनी पोजिशन हल्की करें। निफ्टी के लिए 14,900 और 15,180 अहम रजिस्टेंस लेवल है।
यहां हम ऐसे 3 स्टॉक के नाम सुझा रहे हैं जिनमें 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है.
Dalmia Bharat Sugar में 152 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 188 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। फिलहाल ये शेयर 165 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। 2 से 3 हफ्तों में इस शेयर में 14 फीसदी देखने को मिल सकती है।
Torrent Power में 360 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 415 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। फिलहाल ये शेयर 387.55 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। 2 से 3 हफ्तों में इस शेयर में 7 फीसदी देखने को मिल सकती है।
NMDC में 120 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 147 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। फिलहाल ये शेयर 131.65 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। 2 से 3 हफ्तों में इस शेयर में 12 फीसदी देखने को मिल सकती है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.