Hot Stocks Today : इंडियन स्टॉक मार्केट्स के लिए दिसंबर 2023 हमेशा याद रहेगा। रिटर्न के लिहाज से यह 2003 के बाद सबसे अच्छा दिसबंर है। 2023 दिसंबर में मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। इससे पहले 2003 में मार्केट ने दिसंबर में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया था। कई पॉलिटिकल चैलेंज के बावजूद 2023 इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रहा। बाजार के प्रमुख सूचकांकों का रिटर्न करीब 20 फीसदी रहा। इस तरह मार्केट ने लगातार 8 सालों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। Nifty 21,800 प्वाइंट्स के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।
अक्टूबर 2023 के अंतिम हफ्ते में जब निफ्टी 19,000 की तरफ बढ़ रहा था तो हमने एक बॉटम का अनुमान दिया था। यह अनुमान FII इंडेक्स फ्यूचर्स के लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो पर आधारित था, जो करीब 10 फीसदी पहुंच गया था। उसके बाद से बगैर किसी बड़ी गिरावट निफ्टी में 3,000 प्वाइंट्स की तेजी आई है। निफ्टी के लिए 22,000 मनोवैज्ञानिक लेवल हो सकता है। इसके बाद यह 22,400 की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। यह लेवल एक करेक्टिव मूव की शुरुआत का संकेत हो सकता है। ट्रेडर्स को लॉन्ग पॉजिशंस के मामले में सावधानी बरतने की सलाह है।
Anand Rathi & Stock Brokers में सीनियर मैनेजर (इक्विटी रिसर्च) जिगर पटेल का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 471.30 रुपये है। इसमें 440 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 530 रुपये है। Wipro के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 12.5 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक ने 400-420 रुपये के लेवल के करीब एक सॉलिड बेस बनाया है। मंथली टाइम फ्रेम पर करीब 0.618 फीसदी प्राइस रिट्रेसमेंट के सा टाइम रिट्रेसमेंट 0.886 फीसदी है। यह स्टॉक अपने सभी एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। Monthly Stochastics ने 50 लेवले से रिवर्स किया है, जो पॉजिटिव है। इस स्टॉक में 465-475 रुपये की रेंज में लॉन्ग करने की सलाह है।
Crompton Greaves Consumer Electricals
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 310.90 रुपये है। इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 355 रुपये है। Crompton Greaves के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। पिछले हफ्ते में इस स्टॉक ने मोमेंटम दिखाया है। रिट्रेसमेंट पर्सपेक्टिव से अल्टरनेव वेव इसके 0.618 और 1.628 के पिछले अप मूव के करीब आया है। इससे यह पॉजिटिव दिख रहा है। प्राइस और टाइम रिट्रेसमेंट एक ही लेंथ पर आ रहे हैं, जो शेयर के बॉटम आउट करने का संकेत है। वीकली RSI vs 50 लेवल से रिवर्स किया है। इससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि हो जाती है।
Clean Science and Technology
इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,549.1 रुपये है। इसमें 1,450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,700 रुपये है। Clean Science पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। यह स्टॉक 1,330 और 1,430 रुपये के बीच कंसॉलिडेट हो रहा है। हाल में इसने इस रेंज से ब्रेकआउट किया था। उसके बाद से यह इस रेंज के ऊपर बना रहा है। वीकली स्केल पर बेयर ट्रेंडलाइन भी टूटा है। इस स्टॉक में 1,525-1,550 रुपये की रेंज में लॉन्ग किया जा सकता है। 1,700 रुपये के टारगेट प्राइस को ध्यान में रख 1,450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।