Credit Cards

2022 के लिए 10 चुनिंदा शेयर, अपने पोर्टफोलियों में जरुर करें शामिल, चमका सकते हैं आपकी किस्मत

भारती एयरटेल में कैपिटल वाया की 870 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक लंबे नजरिए के निवेश से करने के लिए काफी अच्छा नजर आ रहा है.

अपडेटेड Dec 31, 2021 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
गेल इंडिया में ब्रोकरेज फर्म की 170 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी को गैस की खपत में लगातार बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।

साल 2021 में सेसेंक्स और निफ्टी में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट को इकोनॉमी में रिकवरी का फायदा मिलता दिखा। इस साल सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद होते दिख रहे हैं। इनमें भी पावर और मेटल में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यहां हम ऐसे 10 शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें CapitalVia Global Research की 2022 में दांव लगाने की सलाह है।

Reliance Industries (RIL) | RIL में 2850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कैपिटल वाया का मानना है कि कंपनी का उसके हर प्रोडक्ट और सर्विस पोर्टफोलियो में प्रभुत्व है। यह स्टॉक आगे एक बड़ा लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएटर साबित हो सकता है। आगे कंपनी का कंज्यूमर बिजनेस इसका मेन इंजन ग्रोथ साबित होगा। इसके साथ ही फंड रेजिंग के बाद कंपनी की बैलेसशीट काफी मजबूत हो गई है। इसके अलावा कंपनी के कारोबार में परंपरागत तेजी रहने की उम्मीद है।

Motherson Sumi Systems | इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे कंपनी को इंडस्ट्री में प्रोडक्ट मिक्स में हो रहे बदलाव का फायदा मिलेगा। कंपनी हाइब्रिड कार और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है जिसका इसको फायदा मिलेगा।


Gail India | गेल इंडिया में ब्रोकरेज फर्म की 170 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी को गैस की खपत में लगातार बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सरकार मुख्य ईंधन के तौर पर गैस को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है जिसका फायदा इस स्टॉक को मिलेगा।

Ipca Laboratories | इप्का लैब में कैपिटल वाया की 2,800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि घरेलू बाजार में लगभग सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी लागत कटौती और गुणवत्ता पर फोकस कर रही है. जिसका उसे आगे फायदा मिलेगा।

Mahindra and Mahindra | इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 1100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादक है और भारत की तीसरी सबसे बड़ी केमिकल बनाने वाली कंपनी है। कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर से संबंधित अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों के ग्रोथ पर फोकस कर रही है जिसका आगे इसको फायदा मिलेगा।

Paras Defence and Space Technologies | इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 1,300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इंडिया के तहत डिफेंस सेक्टर में भारत सरकार की घरेलू डिफेंस कंपनियों को बढ़ावा देने की नीति का फायदा इस स्टॉक को मिलता दिखेगा।

Zen Technologies | इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है सरकार द्वारा देश में ही ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन देने की नीति से इस स्टॉक को फायदा मिलेगा। सरकार ने इसके लिए 120 करोड़ रुपये की PLI स्कीम भी शुरु की है। Zen Tech देश में ड्रोन बनाने वाली लीडिंग कंपनी है। जिससे आगे सरकारी नीतियों का फायदा इस स्टॉक को जरुर मिलेगा।

Tata Consultancy Services (TCS)| इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 4,400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कंपनी ने एक बहुत ही मजबूत क्लाइंट बेस बना लिया है। कोरोना महामारी के दौरान कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। टीसीएस अपनी सेक्टर लीडर भी है। जिसको देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी इसका ग्रोथ मोमेंटम कायम रहेगा।

Hero MotoCorp | इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 3,200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में नई पहल का कंपनी को फायदा मिलेगा। जिसको देखते हुए इस स्टॉक में निवेश की सलाह है।

Bharti Airtel | भारती एयरटेल में कैपिटल वाया की 870 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक लंबे नजरिए के निवेश से करने के लिए काफी अच्छा नजर आ रहा है। पिछले 15 साल में इस स्टॉक ने इंडस्ट्रीज के सभी उतार-चढ़ाव का बहुत अच्छी तरह से सामना किया है। इसके कस्टमर बेस में भी काफी मजबूती देखने को मिल रही है। टैरिफ हाईक के बाबजूद इसके कस्टमर बेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। आगे आने वाले सालों में भी हमें कंपनी के कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।