जुलाई में भारतीय बाजार में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एफआईआई के पॉजिटिव होने, कमोडिटी कीमतों में कमी आने, यूएस फेड के रुख में नरमी और ठंडी पड़ती महंगाई के चलते बाजार सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। अगस्त महीने की शुरुआत भी पॉजिटिव नोट के साथ हुई है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि नियर टर्म में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है और मार्च 2023 तक निफ्टी 18400 का स्तर छू सकता है। बता दें कि हाल के दिनों में बाजार में एफआईआई की तरफ से फिर से खरीदारी लौटती दिखी है जिससे बाजार को बड़ी राहत मिली है। अगस्त महीने के शुरुआती 2 दिनों में एफआईआई ने 3100 करोड़ रुपये की खरीदारी की है ।
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि एफआईआई की बिकवाली के मोर्चे पर अब तक की सबसे बुरी स्थिति गुजर चुकी है। अगस्त महीने में हमें FIIs की बिकवाली थमती नजर आएगी है। इसके संकेत हमें जुलाई 2022 से ही मिलने शुरु हो गए हैं।
गौरतलब है कि यूएस फेड द्वारा मौद्रिक नीतियों में नरमी के संकेत के बाद एफआईआई की बिकवाली घटी है। एक्सिस सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि मानसून में अच्छी प्रगति और अधिकांश कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से कंपनियों के मार्जिन पर दबाव की आशंका कम हुई है। इसके अलावा सर्विसेज पीएमआई में अच्छी रिकवरी के बाद आने वाले महीनों में सर्विस सेक्टर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
पॉजिटिव मैनेजमेंट कमेंट्री
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि अब तक आगे पहली तिमाही के नतीजे काफी हद तक अनुमान के मुताबिक रहे हैं। हालांकि कुछ कंपनियों से निराशा भी हुई है। कंपनियों के मैनेजमेंट कमेंट्री से बाजार को काफी राहत मिली है। अधिकांश कंपनियों के मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतें कम हो रही है और कमोडिटी की कीमतें घटी है। इसके अलावा आने वाले त्योहारी सीजन के चलते कंपनियों के प्रदर्शन में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है। जून तिमाही में इंफ्रा परियोजनाओं में आई तेजी बाजार के लिए पॉजिटिव रहा है।
निफ्टी के लिए 18400 का लक्ष्य
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आगे मैक्रो इकोनॉमी डेवलपमेंट नियर टर्म में बाजार पर अपना असर डालते रहेंगे और बाजार की तेजी को सीमित रखेगे। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा संघर्ष, कमोडिटी की कीमतों का ट्रेड , महंगाई और विकसित देशों में ग्रोथ में सुस्ती येकुछ ऐसे फैक्टर है जो बाजार पर अपना निगेटिव असर दिखाएंगे। हालांकि एक्सिस सिक्योरिटीज ने बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव बनाए रखा है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि मार्च 2023 तक निफ्टी 18400 का लक्ष्य आसानी से छू सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि इस समय स्थानीय और घरेलू खपत पर आधारित थीम्स पर फोकस करना सबसे बेहतर रणनीति होगी। बैंक, ऑटो मोबाइल, खपत वाले शेयर, इंडस्ट्रियल थीम नियर टर्म नजरिए से अच्छे नजर आ रहे हैं। अपने इस विश्लेषण के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने लॉर्ज, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स से संबंधित 16 शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इसमें ICICI Bank, Tech Mahindra, Maruti Suzuki India, State Bank of India, Cipla, Federal Bank, Varun Beverages, Ashok Leyland, Astral (India), Bata India, APL Apollo Tubes, HealthCare Global Enterprises, Praj Industries, CCL Products (India), Coal India और Bajaj Finance के नाम शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)