Credit Cards

साल 2021 में बिकनेवाली शीर्ष 10 कारों में से 8 कारें मारुति सुजुकी की रहीं, जानिये कंपनी ने बेचीं कितनी गाड़ियां

साल 2021 में कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी का रहा दबदबा

अपडेटेड Jan 10, 2022 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
Maruti WagonR मॉडल की कारें सबसे ज्यादा बिकीं

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) देश में सबसे पसंदीदा कार ब्रांड बना हुआ है। कंपनी का दावा है कि पहली बार, एक कैलेंडर वर्ष यानी 2021 में सबसे अधिक बिकने वाली शीर्ष 10 पैसेंजर कारों में से 8 मारुति सुजुकी की रही। इन आठ गाड़ियों में वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो 800, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा, ईको और अर्टिगा (WagonR, Swift, Baleno, Alto 800, Dzire, Vitara Brezza, Eeco and Ertiga) शामिल हैं। अर्टिगा 2021 में पहली बार सबसे ज्यादा बिकने वाले शीर्ष 10 पैसेंजर गाड़ियों में शामिल हुई।

दिलचस्प बात यह है कि हैचबैक (hatchbacks) ने लिस्ट में शीर्ष चार स्थान हासिल किए। 1.83 लाख से अधिक गाड़ियों के साथ वैगनआर वर्ष की सबसे अधिक बिकने वाली कार मॉडल बन गई, जिसके बाद स्विफ्ट, बलेनो और ऑल्टो800 का नंबर रहा। मारुति सुजुकी के आठ मॉडल ने 2021 में 10 बिकने वाले शीर्ष मॉडल की कुल मात्रा में 83% से अधिक का और कुल पैसेंजर कारों की बिक्री की मात्रा का लगभग 38% का योगदान देते हैं।

डीलिंग रूम्स में इन दो स्टॉक्स में कराई खरीदारी, 1 स्टॉक में 1-2 दिनों में दिख सकती है 40-50 रुपये की तेजी


मारुति सुजुकी ने 2021 में 1.75 लाख से ज्यादा स्विफ्ट, 1.72 लाख बलेनो, 1.66 लाख ऑल्टो800, 1.16 लाख डिजायर, 1.15 लाख विटारा ब्रेजा, 1.14 लाख ईको और 1.14 लाख से ज्यादा अर्टिगा गाड़ियों की बिक्री की है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava, Senior Executive Director, Marketing and Sales, Maruti Suzuki India Limited) ने कहा, “हम मारुति सुजुकी को अपने सबसे पसंदीदा पैसेंजर कार के रूप में चुनने के लिए अपने ग्राहकों द्वारा खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उनके आभारी हैं। हम ग्राहकों की आज की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्लास-लीडिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की पेश करना जारी रखेंगे।"

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।