Credit Cards

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3% का उछाल, फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies के साथ हाइड्रोजन डील का दिखा असर

फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies के साथ हाइड्रोजन डील करने के बाद आज सुबह के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3% की बढ़त देखी गई

अपडेटेड Jun 14, 2022 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि अडानी समूह और टोटल एनर्जीज संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनायेगी

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। फ्रांस की एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोटलएनर्जीस (TotalEnergies) के साथ अडानी ग्रुप की साझेदारी की खबर का स्टॉक पर असर दिखाई दिया और 3 प्रतिशत तक उछला गया।

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अडानी समूह और टोटल एनर्जीज ने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए साझेदारी की है।

इस साझेदारी में TotalEnergies अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) से अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani New Industries Ltd (ANIL) में 25% की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।


ANIL की अगले 10 वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन और संबंधित इकोसिस्टम में $50 अरब से अधिक का निवेश करने की योजना है।

अडानी ग्रुप अगले 10 सालों में ग्रीन हाइड्रोजन में करेगा 50 अरब डॉलर से अधिक का निवेश

शुरुआती चरण में ANIL 2030 से पहले प्रति वर्ष दस लाख टन की ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने की क्षमता विकसित करेगा।

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, "दुनिया में सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन कंपनी बनने की हमारी यात्रा में TotalEnergies के साथ साझेदारी कई आयाम जोड़ेगी। इसमें R&D, मार्केट की समझ और एंड यूजर की जरूरतों को समझना भी शामिल है।"

आज सुबह 10:29 बजे अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 2,120.70 रुपये यानी कि 39.25 रुपये या 1.89 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

इस शेयर ने 27 अप्रैल 2022 को 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2,420 रुपये और 14 जून 2021 को 52 हफ्ते का निचला स्तर 1,201.10 रुपये को छुआ था।

वर्तमान में यह अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 12.37 प्रतिशत नीचे और 52 हफ्ते के निचले स्तर से 76.56 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) समेत अडानी ग्रुप (Adani Group) के अन्य शेयर 1-4 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।