Credit Cards

Affle India के शेयर ने 3 साल में दिया 240% रिटर्न, इन फैक्टर्स के दम पर अभी भी बुलिश हैं एनालिस्ट्स

Affle India Share Price : पिछले तीन साल में इसके शेयर में 240 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसकी संभावनाओं के प्रति इनवेस्टर्स का बढ़ता भरोसा भी जाहिर होता है। कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल फर्स्ड डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) के जरिये कंज्यूमर्स को लुभाने, जोड़ने और लेनदेन करने में बिजनेसेज को मदद करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है

अपडेटेड Jan 04, 2023 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडैंस के देखते हुए Affle India के स्टॉक पर हमारा रुख पॉजिटिव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Affle India Share Price :  एफल इंडिया के बिजनेस मॉडल और उसकी स्ट्रैटजी ने एनालिस्ट्स को चर्चा करने के लिए प्रेरित किया है। इस शेयर के प्रति बाजार के उत्साह का पता इस बात से भी चलता है कि पिछले तीन साल में इसमें 240 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसकी संभावनाओं के प्रति इनवेस्टर्स का बढ़ता भरोसा भी जाहिर होता है। कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल फर्स्ड डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) के जरिये कंज्यूमर्स को लुभाने, जोड़ने और लेनदेन करने में बिजनेसेज को मदद करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है।

    वह इसके लिए पुराने डेटा के एनालिसिस और ग्राहकों से जुड़ी जानकारियों का इस्तेमाल करती है, जिसमें उनकी प्राथमिकताएं, आदतें और व्यवहार शामिल है।

    प्रतिस्पर्धियों से क्यों बेहतर है कंपनी?


    ऐसे दौर में जहां हर व्यक्ति स्मार्टफोन रखता है, एफल की मोबाइल फर्स्ट की रणनीति उसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से बेहतर बनाती है। यह 2009 में उसकी मोबाइल मोनेटाइजेशन पार्टनरशिप से जाहिर होता है।

    Equitas SFB के शेयर में 7% की दमदार रैली, RBI ने SBI MF की हिस्सेदारी खरीदने की योजना को दी हरी झंडी

    2017 तक एफल के पास अपना डेटा मैनेजमेंट और फ्रॉड का पता लगाने के प्लेटफॉर्म थे। शेयरखान बाई बीएनपी पारिबास ने बताया, “Affle को एडवर्टाइजिंग  दिख रहे ट्रेंड्स से बड़े स्तर पर फायदा होने का अनुमान है।”

    डिजिटल मार्केट है उसकी ताकत

    ब्रोकरेज ने कहा, मीडिया एजेंसियां टेलीविजन की तुलना में डिजिटल एडवर्टाइजिंग के तेजी से बढ़ने का अनुमान जाहिर कर रही हैं। कनेक्टेड डिवाइसेज की स्वीकार्यता बढ़ने के कारण विज्ञापन का कम से कम 50 फीसदी बजट डिजिटल और मोबाइल पर शिफ्ट हो सकता है, जो फिलहाल 30 फीसदी के स्तर पर है।

    ब्रोकरेज फर्म Affle जैसी कंपनियों के लिए मजबूत सेक्टोरल आउटलुक की उम्मीद करती है।

    ICICI Securities ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, कंपनी अपना 90 फीसदी रेवेन्यू सीपीसीयू (CPCU) के जरिये अर्जित करती है, जिसमें कंपनी एक एडवर्टाइजमेंट पर तभी चार्ज वसूलती है, जब यूजर उस पर आता है। शेयरखान (Sharekhan) ने कहा, Affle का खास सीपीसीयू मॉडल इसे दूसरी कंपनियों से अलग करता है और एडवर्टाइजर्स के लिए मजबूत रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट (ROI) दिलाता है। इस प्रकार मुश्किल हालात में भी कंपनी की बढ़त बनी रहती है।

    कैसा है आउटलुक

    मजबूत डिमांड और मोबाइल कंजम्प्शन में बढ़ोतरी को देखते हुए, मैनेजमेंट ने अगले पांच साल के लिए रेवेन्यू में 25-30 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडैंस के देखते हुए इस स्टॉक पर हमारा रुख पॉजिटिव है।

    एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने यह भी कहा कि कंपनी के मैनेजमेंट को मार्जिन प्रोफाइल में सुधार का पूरा भरोसा है।

    डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।