Credit Cards

Equitas SFB के शेयर में 7% की दमदार रैली, RBI ने SBI MF की हिस्सेदारी खरीदने की योजना को दी हरी झंडी

Equitas SFB Share Price : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 63.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लि. (SBIFML) की एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम्स के जरिये बैंक की 9.99 फीसदी पेड अप इक्विटी कैपिटल खरीदने की योजना को हरी झंडी दे दी है

अपडेटेड Jan 04, 2023 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Equitas SFB का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 10 फीसदी और 6 महीने में 56 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Equitas SFB Share Price : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का शेयर बुधवार, 4 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ 63.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लि. (SBIFML) की एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) स्कीम्स के जरिये बैंक की 9.99 फीसदी पेड अप इक्विटी कैपिटल खरीदने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इससे पहले शेयर ने 13 दिसंबर 2022 को 63.10 रुपये का हाई बनाया था। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शेयर 2.10 फीसदी मजबूत होकर 60.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    तीन महीने में 28 फीसदी की रैली

    उधर, Equitas SFB की प्रमोटर कंपनी इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) का शेयर इंट्राडे में लगभग 6 फीसदी मजबूत होकर 136.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, पूर्वाह्न 11.10 बजे 2.50 फीसदी मजबूत होकर 132.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


    ONGC Share Price: टूटेगा एक साल का रिकॉर्ड हाई? ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी ओएनजीसी में निवेश की सलाह

    Equitas SFB का शेयर पिछले एक महीने में लगभग 10 फीसदी और 6 महीने में 56 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर सिर्फ 3 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं पिछले तीन में इक्विटास एसएफबी के शेयर में 28 फीसदी की रैली आ चुकी है। इससे पहले स्टॉक ने 12 जुलाई, 2021 को 77 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था।

    SBI Large & Midcap Fund के पास पहले से है हिस्सेदारी

    Equitas SFB ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैंक को 3 जनवरी, 2023 से आरबीआई से SBIFML को अपनी स्कीम्स के जरिये बैंक की 9.99 फीसदी पेड-अप इक्विटी कैपिटल खरीदने को मंजूरी दिए जाने की सूचना मिल गई है।

    30 सितंबर, 2022 को SBI Large & Midcap Fund के पास इक्विटास एसएफबी की 3.09 फीसदी हिस्सेदारी थी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।