ONGC Share Price: सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में आज मामूली गिरावट रही। इसके शेयर आज 3 जनवरी को बीएसई पर 0.60 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 149.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह गिरावट निवेश का सुनहरा मौका है क्योंकि यह 198 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है। यह मौजूदा भाव से 32 फीसदी अपसाइड है। पांच दिनों में यह चार फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसका मार्केट कैप 1,88,075.17 करोड़ रुपये है।
ONGC पर एक्सपर्ट क्यों लगा रहे हैं दांव
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इस साल तेल और गैस सेक्टर में निवेश के लिए सबसे बेहतर स्टॉक ओएनजीसी है। घरेलू तेल और गैस के उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ गैस रियलाइजेशन के लिए संभावित फ्लोर से ओएनजीसी को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म ने इसे देखते हुए ओएनजीसी में निवेश के लिए 198 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो पूंजी के गलत निवेश, विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी, तेल कीमतों में तेज गिरावट और एपीएम गैस की न्यूनतम कीमतें न लागू होने से ओएनजीसी के कारोबार पर निगेटिव असर दिख सकता है।
टारगेट पार हुआ तो टूटेगा एक साल का हाई
मोतीलाल ओसवाल ने ओएनजीसी में निवेश के लिए 198 रुपये का टारगेट फिक्स किया है। यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से अधिक है। इसके शेयर पिछले साल 8 मार्च 2022 को 194.60 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। ओएनजीसी के शेयरों का यह लेवल बना नहीं रह सका और चार महीने में यह 38 फीसदी टूटकर 6 जुलाई 2022 को 192.80 रुपये पर आ गया। यह पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।