Covid News Updates: कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर तेजी से फैलने लगा और इस बार भी चीन की तरफ से इसका खतरा बढ़ा। इसके चलते दुनिया के कई देशों ने चीन से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है। चीनी यात्रियों के लिए कुछ देशों में घुसने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) अनिवार्य हो गया है। इसे लेकर अब चीन भड़क उठा है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक चीन ने ऐसे ही प्रतिबंधों को अपने यहां भी लागू करने की चेतावनी दी है यानी कि चीन में घुसने के लिए इसी प्रकार की गाइडलाइंस माननी पड़ सकती है।
क्या कहा चीन ने Covid Restrictions पर
चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार 3 जनवरी को कहा कि कुछ देशों ने चीन के यात्रियों पर जो प्रतिबंध लगाया है, वह पूरी तरह से बेवजह है और इसका कोई वैज्ञानिक आधार भी नहीं है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग के मुताबिक चीनी यात्रियों के खिलाफ कोरोना को लेकर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वह सिर्फ राजनीतिक कारणों से है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि चीन भी ऐसे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सख्त प्रतिबंध लगा सकता है। पिछले महीने चीन ने ऐलान किया था कि 8 जनवरी से इकोनॉमी को खोला जाएगा और विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीन नियमों में ढील दी जाएगी।
भारत समेत कुछ देशों ने किया है कोविड टेस्ट जरूरी
चीन में एकाएक कोरोना संक्रमण बढ़ा तो भारत समेत कुछ देशों ने ट्रैवल गाइडलाइंस में बदवाल किया। इसके तहत चीन, हॉन्ग कांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और जापान समेत कुछ देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए सख्त निर्देश जारी किया है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी बाद में चीनी यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया।