अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत घटा दिया है। अब दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह गई है। ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश ट्रेड और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे मसलों पर कई अहम पॉइंट्स पर एक नतीजे पर पहुंच गए हैं। ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच साउथ कोरिया में मीटिंग हुई है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने चीन पर फेंटेनाइल से जुड़े टैरिफ को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। फेंटेनाइल एक खतरनाक और अत्यधिक नशे की लत वाला ड्रग है। अमेरिका का कहना है कि इस ड्रग का एक बड़ा प्रतिशत चीन में बनाया जाता है और वहां से सप्लाई किया जाता है।
अब रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर कोई बाधा नहीं 
ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ रेयर अर्थ एलिमेंट्स का मसला भी सुलझ गया है। अमेरिका ने चीन के साथ एक साल का व्यापार समझौता किया है। अब रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर कोई बाधा नहीं है। बता दें कि चीन ने 1 नवंबर से रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद अमेरिका ने इसी तारीख से चीन पर 100 प्रतिशत का एडिशनल टैरिफ और अन्य व्यापार प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।
जिनपिंग को बताया टफ निगोशिएटर
ट्रंप ने साउथ कोरिया के बुसान में शी जिनपिंग के साथ अपनी मुलाकात को 'अमेजिंग' करार दिया। उन्होंने जिनपिंग को एक महान नेता और 'टफ निगोशिएटर' बताया है। बातचीत के दौरान कई फैसले लिए गए और दोनों पक्षों ने व्यापार और सहयोग पर कई महत्वपूर्ण समझौते किए। चीन के साथ रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि लंबे समय तक हमारे बीच शानदार रिश्ते बने रहेंगे।