नेटफ्लिक्स 72 अरब डॉलर में Warner Bros को खरीदेगी, वानर्र के पास कई मशूहर फिल्मों के राइट्स

नेटफ्लिक्स करीब एक हफ्ते तक चली बिडिंग के बाद वार्नर के एसेट्स को खरीदने को तैयार हुई है। नेटफ्लिक्स ने इस एसेट के लिए प्रति शेयर करीब 28 डॉलर की बोली लगाई, जो पारामाउंट स्कायडांस की प्रति शेयर करीब 24 डॉलर की बोली से ज्यादा रही

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 9:10 PM
Story continues below Advertisement
नेटफ्लिक्स पासवर्ड-शेयरिंग मॉडल की सफलता के बाद ग्रोथ के नए रास्तों की तलाश में है।

नेटफ्लिक्स वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के टीवी एंड फिल्म स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग डिवीजन को खरीदने को तैयार हो गई है। यह डील 72 अरब डॉलर में होगी। इससे हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म स्टूडियो में से एक पर नेटफ्लिक्स का नियंत्रण हो जाएगा। नेटफ्लिक्स ने 5 दिसंबर को इस डील का ऐलान किया।

नेटफ्लिक्स ने लगाई ज्यादा बोली

नेटफ्लिक्स करीब एक हफ्ते तक चली बिडिंग के बाद वार्नर के एसेट्स को खरीदने को तैयार हुई है। नेटफ्लिक्स ने इस एसेट के लिए प्रति शेयर करीब 28 डॉलर की बोली लगाई, जो पारामाउंट स्कायडांस की प्रति शेयर करीब 24 डॉलर की बोली से ज्यादा रही। 4 दिसंबर को वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी का शेयर 24.5 डॉलर पर बंद हुआ। इस कीमत पर कंपनी की वैल्यूएशन 61 अरब डॉलर आती है।


वार्नर के पास कई मशहूर फिल्म्स के राइट्स

वार्नर के पास कई मशहूर फिल्मों की फ्रेंचाइजी है। इनमें 'Game of Thrones', DC Comics और 'Harry Potter' शामिल हैं। इस डील से हॉलीवुड में नेटफ्लिक्स की स्थिति और मजबूत होगी। पहले से ही नेटफ्लिक्स के पास कंटेंट की स्ट्रॉन्ग लाइब्रेरी है। इस डील के बाद नेटफ्लिक्स को Walt Disney और पारामाउंट जैसी दिग्गज फिल्म कंपनियों का मुकाबला करने में मदद मिलेगी। एनालिस्ट्स का कहना है कि नेटफ्लिक्स बाहरी स्टूडियोज पर निर्भरता घटाना चाहती है। उसका फोकस कंटेंट के लॉन्ग टर्म राइट्स हासिल करने पर है।

नेटफ्लिक्स को ग्रोथ के लिए नए रास्तों की तलाश

नेटफ्लिक्स पासवर्ड-शेयरिंग मॉडल की सफलता के बाद ग्रोथ के नए रास्तों की तलाश में है। वार्नर की इस डील के लिए यूरोप और अमेरिका में एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर्स का एप्रूवल जरूरी होगा। इस डील से नेटफ्लिक्स को अपनी ऐसी प्रतिद्वंद्वी कंपनी की ओनरशिप मिल जाएगी, जिसके पास एचबीओ मैक्स जैसा एसेट है। इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 13 करोड़ है।

बॉलीवुड में नेटफ्लिक्स की स्थिति होगी मजबूत

पारामाउंट ने वार्नर के लिए बिडिंग वॉर की शुरुआत की थी। उसे अमेरिकी सरकार का करीबी माना जाता है। अब पारामाउंट ने इस हफ्ते की शुरुआत में हुए बिडिंग प्रोसेस पर सवाल खड़े किए हैं। उसने एक लेटर में नेटफ्लिक्स के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बीच, नेटफ्लिक्स के को-सीईओ Gren Peters ने कहा, "इस अधिग्रहण से हमारी ऑफरिंग बढ़ेगी। हमारे बिजनेस को आने वाले कई दशकों तक तेज रफ्तार मिलेगी।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।