Multibagger Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की दिग्गज कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) के शेयरों में आज मामूली तेजी रही है। इसके शेयर महज 0.67 फीसदी तेजी के साथ 256.20 रुपये के भाव (Choice International Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 20 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। पांच दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। च्वाइस इंटरनेशनल का मार्केट कैप 2,549.50 करोड़ रुपये है।
महज 17 साल में 20 हजार बन गए एक करोड़
Choice International के शेयर 28 जुलाई 2006 को 0.50 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 512 गुना ऊपर 256.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें महज 20 हजार रुपये के निवेश करने पर ही एक करोड़ की पूंजी तैयार हो गई। ऐसा नहीं है कि इसने लंबे समय में ही शानदार रिटर्न दिया। कम टाइम फ्रेम में भी इसने दमदार कमाई कराई है।
च्वाइस इंटरनेशनल के शेयर 3 जनवरी 2022 को 61.10 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी। 3 नवंबर 2022 तक यह 389 फीसदी उछलकर 299 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी महज 10 महीने में निवेशकों की पूंजी चार गुना से अधिक बढ़ गई।
Choice International के बारे में डिटेल्स
च्वाइस इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा लेकिन नेट प्रॉफिट फिसल गया। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में 2.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मुनाफा 54 लाख रुपये से फिसलकर 46 लाख रुपये रह गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।