Multibagger Stock: लॉन्ग टर्म में 20 हजार के निवेश पर बने करोड़पति, शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न, 4 गुना बढ़ा पैसा, आपने किया है निवेश?

Multibagger Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया करने वाली दिग्गज कंपनी ने कम समय में ही करोड़पति बना दिया है। इसके लिए अधिक पैसे भी नहीं लगाने पड़े बल्कि महज 20 हजार रुपये की पूंजी एक करोड़ की बन गई। इसके अलावा कम टाइम फ्रेम में भी शानदार रिटर्न मिला और महज 11 महीने में 389 फीसदी का रिटर्न मिला

अपडेटेड Jan 03, 2023 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
Choice International के शेयर 28 जुलाई 2006 को 0.50 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 512 गुना ऊपर 256.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की दिग्गज कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) के शेयरों में आज मामूली तेजी रही है। इसके शेयर महज 0.67 फीसदी तेजी के साथ 256.20 रुपये के भाव (Choice International Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को महज 20 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। पांच दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। च्वाइस इंटरनेशनल का मार्केट कैप 2,549.50 करोड़ रुपये है।

    महज 17 साल में 20 हजार बन गए एक करोड़

    Choice International के शेयर 28 जुलाई 2006 को 0.50 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 512 गुना ऊपर 256.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें महज 20 हजार रुपये के निवेश करने पर ही एक करोड़ की पूंजी तैयार हो गई। ऐसा नहीं है कि इसने लंबे समय में ही शानदार रिटर्न दिया। कम टाइम फ्रेम में भी इसने दमदार कमाई कराई है।


    एक रिपोर्ट पर ढाई फीसदी उछला LIC, अभी 1 हजार रुपये तक उड़ेगा यह शेयर

    च्वाइस इंटरनेशनल के शेयर 3 जनवरी 2022 को 61.10 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी। 3 नवंबर 2022 तक यह 389 फीसदी उछलकर 299 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी महज 10 महीने में निवेशकों की पूंजी चार गुना से अधिक बढ़ गई।

    Gold Outlook 2023: इन 14 वजहों से गोल्ड की बढ़ेगी चमक, 14% मुनाफा कमाने का मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

    Choice International के बारे में डिटेल्स

    च्वाइस इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा लेकिन नेट प्रॉफिट फिसल गया। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में 2.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मुनाफा 54 लाख रुपये से फिसलकर 46 लाख रुपये रह गया।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।