टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने एयरएशिया इंडिया एयरलाइन (AirAsia India airline) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons Private Ltd) की नो-फ्रिल्स कैरियर एयरएशिया इंडिया में 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 16.33% हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AirAsia Investment Ltd (AAIL) के पास है। ये मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिंट ने ये खबर प्रकाशित की है।
एयर इंडिया ने अब प्रस्तावित सौदे के लिए Competition Commission से मंजूरी मांगी है।
पिछले साल टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Private Limited) ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था।
पिछले साल यानी कि अक्टूबर 2021 में टाटा ने घाटे में चल रही एयर इंडिया को खरीदने की बोली जीती थी। इसने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसमें 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान और एयर इंडिया पर 15,300 करोड़ का कर्ज अपने जिम्मे लेना शामिल था।
इसके अलावा, टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के तहत में फुल सर्विस कैरियर विस्तारा (Vistara) भी चलाती है।
एयर इंडिया लिमिटेड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड (Air India Express Limited (AIXL) के साथ, मुख्य रूप से घरेलू शेड्यूल्ड हवाई यात्री परिवहन सेवाएं ; अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल्ड हवाई यात्री परिवहन सेवाएं; भारत में एयर कार्गो परिवहन सेवाएं और भारत में चार्टर उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने का कारोबार करती है।