सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी Holcim Ltd भारत में अपने कारोबार के बिक्री पर विचार कर रही है जिसमें Ambuja Cements में उसकी हिस्सेदारी भी शामिल है। बता दें कि Holcim Ltd स्विट्जरलैंड की कंपनी है जिसके पास Ambuja Cements के कंट्रोलिंग स्टेक हैं। Ambuja Cements में Holcim Ltd की 63.1 फीसदी हिस्सेदार है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 9.6 अरब डॉलर है।