Get App

Anand Rathi को इस फैशन स्टॉक पर है भरोसा, लॉन्ग टर्म में दिखा सकता है 70% तक की तेजी

आनंदराठी का मानना है कि अरविंद फैशन के शेयर कंसोलिडेशन के फेज से बाहर आ गए है और अब इसमें लगभग 265 रुपये के वर्तमान स्तर के आसपास से तेज अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है और लॉन्ग टर्म में यह शेयर 453 रुपये का स्तर छु सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 4:24 PM
Anand Rathi को इस फैशन स्टॉक पर है भरोसा, लॉन्ग टर्म में दिखा सकता है 70% तक की तेजी
आनंदराठी का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में तमाम मानको के आधार पर कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

आनंदराठी Arvind Fashions के शेयरों पर बुलिश नजर आ रहा है । यह स्टॉक पिछले 6 महीने से निगेटिव रुझान के साथ एक दायरे में बंधा नजर आ रहा है। हालांकि पिछले 1 हफ्तों के दौरान इस फैशन स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह से तमाम स्टॉक मार्केट के जानकारों का ध्यान इस स्टॉक की तरफ गया है।

तमाम ब्रोकरेज भी Arvind Fashions के इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहा है। जिसमें आनंदराठी का नाम शामिलहै । आनंदराठी का मानना है कि अरविंद फैशन के शेयर कंसोलिडेशन के फेज से बाहर आ गए है और अब इसमें लगभग 265 रुपये के वर्तमान स्तर के आसपास से तेज अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है और लॉन्ग टर्म में यह शेयर 453 रुपये का स्तर छु सकता है। इसका मतलब यह है कि आनंदराठी का लगता है कि लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक अपने वर्तमान स्तर से 70 फीसदी तक का उछाल देखा सकता है।

आनंदराठी का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में तमाम मानको के आधार पर कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे कंपनी के आय में 12-15 फीसदी के दर से ग्रोथ होती नजर आएगी। साथ ही कंपनी के मार्जिन में भी मजबूती देखने को मिलेगी। कंपनी कर्ज घटाने पर अपना फोकस बनाए रखेंगी जिससे इसके कैश फ्लो में और सुधार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें