Nandish Shah, HDFC SECURITIES
Nandish Shah, HDFC SECURITIES
कल बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला था। निफ्टी कल 133 अंकों की बढ़त के साथ 15,832 के स्तर पर बंद हुआ था। ये 10 जून के बाद की निफ्टी की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। निफ्टी ने कल शॉर्ट टर्म में बॉटम आउट होने के संकेत दिए थे। निफ्टी पिछले 5-6 कारोबारी सत्रों से हायर लो बना रहा है। कल के कारोबार में निफ्टी 5 और 11 डे EMA के ऊपर बंद हुआ था। ये निफ्टी के शॉर्ट टर्म ट्रेंड के पॉजिटिव होने के संकेत हैं।
पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी ने 15,367 के स्तर पर हायर बॉटम बनाया था। लेकिन निफ्टी अभी क्लोजिंग बेसिस पर 15,863 का अपनी पिछला स्विंग हाई पार करने में सफल नहीं रहा है। हालांकि 14 डे RSI ने एक पॉजिटिव डाइवर्जेंस बनाया है। ये नियर टर्म के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। अब अगर निफ्टी 15863 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी आती नजर आएगी। निफ्टी के लिए 16,026-16,173 पर अगला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 16500 पर नजर आ रहा है। किसी लॉन्ग सौदे के लिए 15400 का स्टॉप लॉस रखें।
ऑप्शन सेगमेंट में हमें 15400-15500 की स्ट्राइक पर अग्रेसिव पुट राइटिंग दिखी है। ये लेवल 15,367 के पिछले स्विंग लो के साथ भी संयोग करता है। ऐसे में लगता है कि जब तक निफ्टी 15,367 के ऊपर बना हुआ है जब तक इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है।
आज की बॉय कॉल जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Chalet Hotels: Buy | LTP: Rs 308 |शैले होटल्स में 280 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 335-350 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9-14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
SP Apparels: Buy | LTP: Rs 386.7 | एसपी अपेरल्स में 355 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 420-440 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9-14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
KEC International: Buy | LTP: Rs 421 | केईसी इंटरनेशनल में 395 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 450-475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7-13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।