सीएनबीसी-आवाज़ पर शेयर बाजार पर होने वाले खेल के नये हफ्ते में और 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Religare Broking के अजीत मिश्रा, Derivative Trading Research के कुणाल शाह और Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय के बीच मुकाबला हो रहा है। इसमें तीनों खिलाड़ी मुकाबला करेंगे और आप चाहें तो इनके द्वारा सुझाये गये कॉल्स पर अपनी सूझ-बूझ से मुनाफा कमा सकते हैं।
पहले दिन की अजीत मिश्रा की टॉप कॉल PHILLIPS CARBON रही जिसने 2% का रिटर्न दिया
पहले दिन की विभोर वार्ष्णेय की टॉप कॉल INOX LEISURE रही जिसने 1% का रिटर्न दिया
पहले दिन अजीत मिश्रा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.25 % का रिटर्न दिया
पहले दिन कुणाल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 1.40 % का रिटर्न दिया
पहले दिन विभोर वार्ष्णेय के सुझाये स्टॉक्स ने 2.05 % का रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
Religare Broking के अजीत मिश्रा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Prism Johnson
अजीत ने कहा कि इसमें 143 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 137 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Derivative Trading Research के कुणाल शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Kolte Patil
कुणाल ने इस स्टॉक में 320 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 350 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Vighnahara Investment के विभोर वार्ष्णेय का कमाईवाला स्टॉकः BUY Prakash Pipes
विभोर ने कहा कि इस स्टॉक में 142 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 151 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 138 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।