ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) भारतीय बाजार के लॉन्ग टर्म आउटलुक के पॉजिटिव रहने के अपनी राय पर कायम है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि देश में कंपनियों और सरकार द्वारा विस्तार योजनाओं पर किया जाने वाला खर्च बढ़ता नजर आ रहा है। जिससे बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सुधार देखने को मिल रहा है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले सालों में भारतीय बाजार में डबल डिजिट अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इन तर्कों के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटीज दिसंबर 2022 तक निफ्टी के 20,200 का स्तर छु लेने के अपने टारगेट पर कायम है।
इन तर्कों के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने अप्रैल 2022 के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने ICICI Bank में 990 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसी तरह उसने Bajaj Auto में 4,250 रुपये के लक्ष्य के लिए, Tech Mahindra में 2,060 रुपये के लक्ष्य के लिए, Maruti Suzuki India में 9800 रुपये के लक्ष्य के लिए, State Bank of India में 720 रुपये के लक्ष्य के लिए, Hindalco Industries में 660 रुपये के लक्ष्य के लिए, Bharti Airtel में 870 रुपये के लक्ष्य के लिए , Federal Bank में 125 रुपये क लक्ष्य के लिए , Varun Beverages में 1110 रुपये के लक्ष्य के लिए, Ashok Leyland में 160 रुपये के लक्ष्य के लिए, National Aluminium Company में 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।
इसी तरह एक्सिस सिक्योरिटीज ने Bata India में 2,200 रुपये के लक्ष्य के लिए, Krishna Institute of Medical Sciences में 1,600 रुपये के लक्ष्य के लिए, Equitas Small Finance Bank में 80 रुपये के लक्ष्य के लिए, Praj Industries में 477 रुपये के लक्ष्य के लिए और CCL Products में 565 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।
पिछले 1 महीने के दौरान ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में रहे है। एनएसई मीडिया, मेटल, आईटी, एनर्जी और कमोडिटी इंडेक्स में इस अवधि में मजबूत रिटर्न दिया है। हालांकि सीधे कंज्यूमरों पर आधारित B2B कारोबार वाले शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इसकी वजह कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी की लागत में बढ़ोतरी रही है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि नियर टर्म में बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है। बाजार की सही दिशा तभी तय होगी जब वॉलैटिलिटी लंबी अवधि के नजरिए से वर्तमान लेवल पर टिकती है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों के मौसम में मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजरें लगी रहेगी और इससे बाजार की दिशा भी तय होगी। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि चौथी तिमाही में कमोडिटीज , BFSI और IT सेक्टर मजबूत नतीजे पेश कर सकते है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।