सुस्त बाजार में भी मोतीलाल ओसवाल इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक Life Insurance Corporation पर बुलिश नजर आ रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है।
सुस्त बाजार में भी मोतीलाल ओसवाल इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक Life Insurance Corporation पर बुलिश नजर आ रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अपनी मार्केट लीडरशिप बनाए रखी है। कंपनी को अपने मजबूत ब्रांड, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और बेहतर कस्टमर कनेक्ट का फायदा मिल रहा है। इंडस्ट्री में तमाम प्राइवेट कंपनियों की उपस्थिति के बावजूद एलआईसी की लीडरशिप बनी हुई है।
वित्त वर्ष 2022 के दौरान एलआईसी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 63 फीसदी पर रहा। वहीं एनुवलाइज्ड प्रीमियम एक्यूवेंलेंट (APE) 46 फीसदी पर रहा। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि एलआईसी अपने लागत अनुपात पर मजबूत नियत्रंण बनाए रखने में कामयाब रहेगी। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-24 के लिए कंपनी के न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में सालाना आधार पर 10 फीसदी और वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी।
अपने इस विश्लेषण के आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 830 रुपये का लक्ष्य दिया है। बताते चलें कि आज यह स्टॉक एनएसई पर 10.35 रुपये यानी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 702.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 711.75 रुपये का हाई और 697.15 रुपये का इंट्राडे लो छुआ।
आज इस स्टॉक में 148024 शेयरों का वॉल्यूम देखने को मिला जो 307096 शेयरों के 30 दिनों के औसत वॉल्यूम से 51.80 फीसदी कम है। पिछले कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 2.33 फीसदी यानी 15.75 रुपये की बढ़त के साथ 692.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
इस शेयर ने 13 मई 2022 को 949 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ था जबकि 20 जून 2022 को इस स्टॉक ने 650 रुपये का 52 वीक लो छुआ था। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई से 25.4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि अपने 52 वीक लो से 8.92 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 447809.84 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।