HDFC SECURITIES, Vinay Rajani
HDFC SECURITIES, Vinay Rajani
4 अप्रैल 2022 के 18114 की स्विंग हाई से निफ्टी अब तक करीब 2000 अंक टूटकर 16142 के आसपास आ गया है। पिछले करीब 4 हफ्तों से निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है और इस हफ्ते भी इसकी शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी अपने 20, 50, 100 और 200- day SMA के नीचे कारोबार कर रहा है जो इस बात का संकेत है कि पोजिशनल ट्रेडर बियरिश मोड में हैं।
शॉर्ट टर्म चार्ट पर कुछ ओवरसोल्ड सेटअप बनने पर हमें इस बियरिश ट्रेंड में भी पुलबैक और शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। 14-day RSI 33 के आसपास पहुंच गया है। जो ओवरसोल्ड जोन के करीब है।
निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स का 14 -day RSI 23 और 31 के करीब नजर आ रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स इस समय अपने अहम सपोर्ट लेवल के आसपास दिख रहा है। इसके अलावा 20- DMA से डिस्पैरिटी इंडेक्स भी शॉर्ट टर्म ओवरसोल्ड सेटअप बनने की ओर संकेत कर रहा है। इक्विटी मार्केट में गिरते चाकू को पकड़ना अक्सर खतरनाक होता है और यह उस वक्त और खतरनाक हो जाता है जब बाजार में मंदड़ियों का दबदबा हो।
हाल में आई गिरावट और शॉर्ट टर्म ओवरसोल्ड कंडीशन को देखते हुए शॉर्ट पोजिशन बनाने के लिए इस समय अनुकूल रिस्क रिवॉर्ड रेशियो नहीं दिखा रहा है। ऐसी स्थिति में ट्रेडरों को अपनी शॉर्ट पोजिशन से निकल जाना चाहिए और किसी पुलबैक में रजिस्टेंस एरिया के आसपास बिकवाली करनी चाहिए। निफ्टी के लिए इसके 200-day EMA (16,850) के आसपास भारी रजिस्टेंस नजर आ रहा है। इसी के आसपास ट्रेडरों को 17200 के स्टॉपलॉस के साथ फ्रेश शॉर्ट करना चाहिए।
हमारा मानना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी में बाउंसबैक देखने को मिल सकता है और यह 16850 के आसपास जाता दिख सकता है। चूंकि पोजिशनल ट्रेडर्स बियरिश मूड में नजर आ रहे हैं ऐसे में ट्रेडरों को उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए। निफ्टी के लिए 15800 पर पोजीशनल सपोर्ट नजर आ रहा है।
आज के 3 buy कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
TCS: Buy | LTP: Rs 3,445 | इस स्टॉक में 3,300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,680 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है।
Power Mech Projects: Buy | LTP: Rs 985.35 | इस स्टॉक में 930 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,060 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7.6 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है।
NOCIL: Buy | LTP: Rs 245.60 | इस स्टॉक में 227 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 270 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।