Credit Cards

इस मेटल स्टॉक पर ब्रोकरेजेस ने अपग्रेड की रेटिंग, जानिये वजह

ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के प्लांट का दौरा करने के बाद रेटिंग बढ़ाई है

अपडेटेड Jan 06, 2022 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
ये मेटल स्टॉक एक साल में 43 प्रतिशत भागा है

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने एक नोट में कहा कि उसने जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel and Power (JSPL) के अंगुल प्लांट का दौरा किया जिसमें CY09 में उनके पहले दौरे के बाद से और विकास और सुधार हुआ है। अपनी क्षमता विस्तार करने की योजनाओं के उनके पास पर्याप्त भूमि उपलब्धता है।

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 433 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए मेटल स्टॉक JSPL को होल्ड से ऐड की सलाह देते हुए रेटिंग को अपग्रेड किया है।

उनका कहना है कि स्लरी पाइपलाइन की शुरूआत के साथ, जेएसपीएल प्रति टन स्टील परिवहन लागत पर 1000 रुपये बचा सकता है। इसके अलावा हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) के चालू होने के साथ ही प्रबंधन को मिक्स में सुधार की उम्मीद है और 5000 रुपये / टन का अतिरिक्त EBITDA प्राप्त होगा।


ये 3 शेयर बन सकते हैं साल 2022 के मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स, सुमीत बगड़िया ने दी खरीदारी की सलाह

एक अन्य ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल (PhillipCapital) का दौरा भी पॉजिटिव साबित हुआ और वे भी विकास के अगले चरण के काम की गति से देखकर चकित हुए। मिंट की खबर के मुताबिक उन्होंने एक नोट में कहा है, "इससे हमें विश्वास भी होता है कि वैल्यू एडीशन प्रोजेक्ट्स (pellet/HSM) एक साल के भीतर आ जाएंगी, जिससे मार्जिन में सुधार होगा।" ब्रोकरेज का जेएसपीएल शेयरों पर तेजी का रुख कायम है और उन्हें इसमें 570 रुपये के लक्ष्य नजर आते हैं।

फिलिप कैपिटल के विश्लेषकों ने कहा “6mn-tpa पेलेट प्लांट सितंबर-अक्टूबर 2022 तक पहले तैयार होने की संभावना है (उपकरण का ऑर्डर दिया गया है; सिविल कार्य अच्छी तरह से हो रहा है) जबकि 3mn-tpa HSM FY23 के आखिर तक पूरा हो सकता है (सिविल कार्य शुरू हो गया है)। दोनों परियोजनाएं मार्जिन बढ़ाने वाली होंगी, जबकि जेएसपीएल के उत्पादन और डाउनस्ट्रीम क्षमता में मिसमैच है, जिसे एचएसएम सही करने में मदद कर सकता है।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।