ये 3 शेयर बन सकते हैं साल 2022 के मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स, सुमीत बगड़िया ने दी खरीदारी की सलाह

तीनों स्टॉक में करेंट लेवल या गिरावट पर सुमीत ने दी खरीदारी की सलाह

अपडेटेड Jan 06, 2022 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
ये पेनी स्टॉक्स दे सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न

साल 2021 भारतीय शेयर बाजार के लिए एक उल्लेखनीय साल था क्योंकि ग्लोबल इकोनॉमी कोविड -19 महामारी के कारण दिक्कतों का सामना कर रही थी जबकि भारतीय सेकेंडरी मार्केट नये हाई लगा रहा था। बड़ी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की सूची में प्रवेश किया जिसमें बीएसई एसएमई और कुछ पेनी स्टॉक भी शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, पेनी स्टॉक में निवेश जोखिम भरा होता है क्योंकि स्टॉक में कम लिक्विडिटी के कारण इसमें हाई वोलाटिलिटी बनती है। हालांकि, अगर किसी छोटी कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं, तो पेनी स्टॉक में निवेश औसत बेंचमार्क इंडेक्स रिटर्न की तुलना में बहुत अधिक रिटर्न दे सकता है।

मिंट की खबर के मुताबिक च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया (Sumeet Bagadia of Choice Broking) ने 3 पेनी स्टॉक्स सुझाये हैं जो अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं:

1] Suzlon Energy: मंथली चार्ट पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पांच महीने का ब्रेकआउट दिया है और जुलाई 2021 में बनाए गए 9.45 रुपये के पूर्व उच्च स्तर से ऊपर बना हुआ है।


च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने Suzlon Energy के शेयर पर राय देते हुए कहा "निवेशक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 10 रुपये के आसपास या गिरावट पर 8 रुपये के स्तर पर एक लॉन्ग पोजीशन ले सकता है इसमें 15 रुपये और 20 रुपये के ऊपर के लक्ष्य दिख सकते हैं, जबकि इसका सपोर्ट लेवल 6 रुपये पर है जिस पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।"

एचडीएफसी सिक्योरिटीज इस केमिकल स्टॉक पर हैं बुलिश, दी खरीदारी की सलाह

2] IFCI: मंथली चार्ट पर, IFCI के शेयर ने छह महीने का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है और एक्सेंचर वॉल्यूम में तेजी के साथ जून 2021 में 16.4 रुपये के पूर्व उच्च स्तर से ऊपर चला गया है।

च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने IFCI के शेयर पर राय देते हुए कहा " किसी को लेना हो तो आईएफसीआई के शेयरों में 16 रुपये के आसपास या गिरावट पर 14 रुपये के स्तर पर लॉन्ग पोजीशन ले सकता है इसमें 25 रुपये और 30 रुपये के ऊपर के लक्ष्य दिख सकते हैं, जबकि इसका सपोर्ट लेवल 11 रुपये पर है जिस पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।"

3] Vodafone Idea: मंथली चार्ट पर स्टॉक ने ₹13.50 के अपने मजबूत रेजिस्टेंस लेवल का ब्रेकआउट दिया है और उसी से ऊपर बना हुआ है जो काउंटर में मजबूती का संकेत देता है। डेली चार्ट पर स्टॉक को सिमिट्रिकल ट्रायएंगल लाइन फॉर्मेशन के ऊपरी बैंड पर ब्रेकआउट दिया है जो काउंटर में ऊपर की ओर जाने का संकेत देता है।

च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने IFCI के शेयर पर राय देते हुए कहा " किसी को लेना हो तो आईएफसीआई के शेयरों में 14 रुपये के आसपास या गिरावट पर 13 रुपये के स्तर पर लॉन्ग पोजीशन ले सकता है इसमें 20 रुपये और 25 रुपये के ऊपर के लक्ष्य दिख सकते हैं, जबकि इसका सपोर्ट लेवल 10 रुपये पर है जिस पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है।" सुमीत ने कहा कि इस साल 5G रोलआउट होने के बाद इसमें 28 से 30 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।