डेली चार्ट पर सिमिट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न से चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) के शेयर के भाव में ब्रेकआउट आया है और भाव में आये हुए ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम बढ़ा है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने स्टॉक को अपने शीर्ष ई-मार्जिन पोजीशनल पिक बताया है।
घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ने चंबल फर्टिलाइजर्स के शेयरों पर 3 महीने की अवधि के लिए 463 रुपये से 499 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए 384 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है।
“स्टॉक ने 424 के पिछले स्विंग हाई रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। स्टॉक का प्राथमिक रुझान हाई टॉप और हाई बॉटम के साथ बुलिश नजर आ रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है कि काउंटर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और डेली चार्ट पर इंडीकेटर्स और ऑसिलेटर बुलिश हो गए हैं।
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd) भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े उर्वरक उत्पादकों में से एक है। यूरिया के 3.4 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक के वार्षिक उत्पादन के साथ, एग्रोकेमिकल कंपनी का देश में उत्पादित कुल यूरिया में लगभग 15% हिस्सेदारी है। कंपनी राजस्थान के कोटा जिले के गडेपन में स्थित तीन प्लांट्स में उच्च श्रेणी के उर्वरक बनाती है।
चंबल फर्टिलाइजर्स के शेयरों में छह महीनों में 46% की वृद्धि हुई है, जबकि एक वर्ष की अवधि में स्टॉक लगभग 76% बढ़ गया है। ये शेयर 244 रुपये प्रति शेयर स्तर के भाव से वर्तमान में लगभग 430 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।