TELECOM सेक्टर और THERMAX पर जानें ब्रोकरेजेस की राय और टॉप टेलीकॉम पिक्स

CLSA ने भारती को टेलीकॉम में अपनी टॉप पिक बताया है

अपडेटेड Jan 06, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
टेलीकॉम सेक्टर पर जानें ब्रोकरेज रिपोर्ट

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

CLSA की TELECOM पर राय

CLSA ने TELECOM पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि इस साल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी और Jio के संभावित IPO पर नजर रहेगी। हालांकि टेलीकॉम में Bharti Airtel हमारी टॉप पिक बनी रहेगी और इस कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा H2FY22 से FY24 के बीच 20% टैरिफ हाइक की संभावना बनी हुई है।


CLSA की Bharti पर राय

CLSA ने Bharti पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 863 रुपये से बढ़ाकर 910 रुपये तय किया है।

CLSA की Indus Towers पर राय

CLSA ने Indus Towers पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 340 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये तय किया है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

CLSA की Vodafone Idea पर राय

CLSA ने Vodafone Idea पर खरीदारी की रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 11 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये तय किया है।

CLSA की Tata Comm पर राय

CLSA ने Tata Comm पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 1570 रुपये से बढ़ाकर 1660 रुपये तय किया है।

JEFFERIES की THERMAX पर राय

JEFFERIES ने THERMAX पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,575 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पूंजी आवंटन और मार्जिन सुधार पर मैनेजमेंट का फोकस है। इन्होनें इसके रेवेन्यू में रिकवरी की संभावना जताई है और FY23-24 EPS अनुमान 11-36% बढ़ाया है।

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।