शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
Aurobindo Pharma | कंपनी ने भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) से Molnupiravir के अपने जेनेरिक दवा बनाने और बेचने की अनुमति प्राप्त की, इस दवा को Molnaflu के रूप में बेचा जाएगा, जिसे MSD और Ridgeback से लाइसेंस मिला है।
Schablona India | नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal) ने सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics) के साथ कंपनी के अमल्गैमेशन की योजना को मंजूरी दे दी है।
Jammu & Kashmir Bank | बैंक ने तीन साल की अवधि के लिए रजनी सराफ के स्थान पर मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer (CFO) के रूप में बलवीर सिंह गांधी की नियुक्ति को मंजूरी दी।
Diligent Media Corporation | राजेंद्र बथुला ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है।
India Grid Trust | इंडिग्रिड 1 और इंडिग्रिड 2 के संघ, इंडिया ग्रिड ट्रस्ट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (REC Power Development and Consultancy) से कल्लम ट्रांसमिशन के 100 प्रतिशत पेड-अप कैपिटल और प्रबंधन नियंत्रण का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
Anka India | कंपनी ने 3 मराठी मोशन पिक्चर्स जिनके नाम डेट भेट (Date Bhet), श्रीमती अम्ब्रेला (Shreemati Umbrella) और रिटर्न जर्नी (Return Journey) के पूर्ण अधिकार हासिल कर लिए हैं।
Mazagon Dock Shipbuilders | कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 7.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी।
Mirch Technologies (India) | कंपनी ने श्री किरण दशरथ जैतपकर (Kiran Dasharath Jaitapkar) को अपना सीएफओ नियुक्त किया है।
Ruttonsha International Rectifier | कंपनी ने Visicon Power Electronics में 2.1 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के खरीदने को मंजूरी दी।
Sandhar Technologies | कंपनी ने संधार देवा ऑटोमोटिव सिस्टम्स (Sandhar Daewha Automotive Systems (SDASPL) में 47.82 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है और इसके मुताबिक SDASPL कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।