Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले BEML, Gufic Biosciences, Satin Creditcare Network और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों या फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

BEML

बोर्ड 22 मार्च को इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2022 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार करेगा। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है।


Gufic Biosciences

कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम में अपने फार्मास्युटिकल कारोबार को बढ़ाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक फर्म - गुफिक यूके को कारोबार में शामिल किया है।

Satin Creditcare Network

बोर्ड 22 मार्च को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी जारी करके फंड जुटाने पर विचार करेगा।

Yasho Industries

स्पेशलिटी और फाइन केमिकल्स बनाने वाली कंपनी को गुजरात के पखाजन (दाहेज) में अपने ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए चरण 1 में 350 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है। कंपनी इस नई फैसिलिटी में चरण 1 में प्रति वर्ष 15,500 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के साथ ल्युब्रिकैंट एडीटिव्स और रबर केमिकल्स बनाना चाहती है।

Indiabulls Housing Finance

बोर्ड 22 मार्च को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या अधिक चरणों में बांड के जरिये धन जुटाने पर विचार करेगा।

सीधा सौदा - एक्सपर्ट्स के सुझाए 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कमा सकते हैं दमदार मुनाफा

Om Infra

कंपनी ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चुरू (राजस्थान) (Public Health Engineering Department, Region Churu (Rajasthan) क्षेत्र से दो प्रतिष्ठित कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं।

Coastal Corporation

बोर्ड 29 मार्च को मौजूदा शेयरधारकों को राइट बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Allcargo Logistics

बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Glaxosmithkline Pharmaceuticals

कंपनी ने भारत में 'lodex' और 'Ostocalcium' ब्रांडों से संबंधित अपने ट्रेडमार्क की बिक्री के लिए ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन एशिया प्राइवेट लिमिटेड (GlaxoSmithKline Asia Private Limited) के साथ लेनदेन पूरा कर लिया है।

Oil India

फर्म ने कहा कि इनकी सहायक कंपनी नुमालीगढ़ रिफाइनरी (Numaligarh Refinery) असम के नुमालीगढ़ में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए 6,555 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बोर्ड ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड [Petroleum and Natural Gas Regulatory Board [PNGRB] द्वारा प्रस्तावित तीन भौगोलिक क्षेत्रों के लिए Assam Gas Company (AGCL) और Oil India (OIL) के बीच एक संयुक्त वेंचर कंपनी बनाने को भी मंजूरी दी।

Voltas

ये कंपनी Shanghai Highly (Group) Company की पूर्ण स्वामित्व वाली Highly International (Hong Kong) के साथ एक संयुक्त वेंचर बनायेगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।