Credit Cards

सीधा सौदा - एक्सपर्ट्स के सुझाए 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कमा सकते हैं दमदार मुनाफा

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) DWARIKESH SUGAR INDUSTRIES <GREEN>

चीनी का एक्सपोर्ट बढ़ने के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद


2) VISHWARAJ SUGAR INDUSTRIES <GREEN>

चीनी का एक्सपोर्ट बढ़ने के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद

3) AXIS BANK <GREEN>

बैंक शेयरों में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद

4) INFOSYS <GREEN>

अमेरिका में ब्याज दरें 0.25% बढ़ीं, शेयर में तेजी की उम्मीद

5) APOLLO HOSPITALS ENTERPRISE <GREEN>

NIFTY में शामिल होने से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद

6) DR LAL PATHLABS <GREEN>

शेयर में निचले स्तरों से रिकवरी आने की उम्मीद है

7) VOLTAS <GREEN>

Shanghai Highly के साथ कंपनी ने JV किया। Room AC के स्पेयर पार्ट और बिक्री के लिए JV किया। JV के तहत कंपनी स्पेयर पार्ट डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग करेगी।

8) LA TIM METAL & INDUSTRIES <GREEN>

लगातार दूसरे दिन टीम में शामिल, तेजी की उम्मीद है। कंपनी खोपोली-पाली की 30-40 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रीयल पार्क बनाएगी।

9) BEML <GREEN>

अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर बोर्ड की 22 मार्च को बैठक होगी।

10) RAMCO CEMENTS <GREEN>

RAMCO INDUSTRIES ने कंपनी के 2 लाख शेयर खरीदे

अनुमान के मुताबिक ही US Fed के ब्याज बढ़ाने से ग्लोबल बाजारों में जोश, 0.25% बढ़ाया ब्याज, 2022 में 6 बार और होगी बढ़ोतरी

सुमित मेहरोत्रा की टीम

1) Ramkrishna Forgings (GREEN)

प्रोमोटर ने कंपनी के 95000 शेयर खरीदे

2) ITC (GREEN)

शेयर में आज भी खरीदारी जारी रहने की उम्मीद

3) Symphony (GREEN)

गर्मी में AC, फ्रिज की बिक्री बढ़ने की उम्मीद, शेयर में तेजी संभव

4) Whirlpool (GREEN)

गर्मी में AC, फ्रिज की मांग बढ़ने की उम्मीद, शेयर में तेजी संभव

5) Tata Communications (GREEN)

Formula 1 के साथ कंपनी ने मल्टी-इयर स्ट्रैटेजिक करार किया

6) Jubilant Foods (GREEN)

शेयर में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है

7) Indiabulls Housing (GREEN)

शेयर में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है

8) TCS (GREEN)

Accenture के नतीजों से पहले शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

9) PNC Infra (GREEN)

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे EPC प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा किया। समय से पहले प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 82.68 करोड़ रुपये का बोनस मिला

10) GM Breweries (GREEN)

तिमाही नतीजों से पहले शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।