जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) DWARIKESH SUGAR INDUSTRIES <GREEN>
चीनी का एक्सपोर्ट बढ़ने के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद
2) VISHWARAJ SUGAR INDUSTRIES <GREEN>
चीनी का एक्सपोर्ट बढ़ने के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद
3) AXIS BANK <GREEN>
बैंक शेयरों में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद
4) INFOSYS <GREEN>
अमेरिका में ब्याज दरें 0.25% बढ़ीं, शेयर में तेजी की उम्मीद
5) APOLLO HOSPITALS ENTERPRISE <GREEN>
NIFTY में शामिल होने से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद
6) DR LAL PATHLABS <GREEN>
शेयर में निचले स्तरों से रिकवरी आने की उम्मीद है
7) VOLTAS <GREEN>
Shanghai Highly के साथ कंपनी ने JV किया। Room AC के स्पेयर पार्ट और बिक्री के लिए JV किया। JV के तहत कंपनी स्पेयर पार्ट डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग करेगी।
8) LA TIM METAL & INDUSTRIES <GREEN>
लगातार दूसरे दिन टीम में शामिल, तेजी की उम्मीद है। कंपनी खोपोली-पाली की 30-40 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रीयल पार्क बनाएगी।
9) BEML <GREEN>
अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर बोर्ड की 22 मार्च को बैठक होगी।