Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Vedant Fashions, Panacea Biotec, DB Realty और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Mar 02, 2022 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Vedant Fashions: कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ा। सालाना आधार पर कंपनी की आय 28 प्रतिशत बढ़कर 384.8 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA 24.5 प्रतिशत बढ़कर 191.5 करोड़ रुपये रहा।

Panacea Biotec: कंपनी मैनकाइंड फार्मा को फार्मा फॉर्मूलेशन ब्रांड बेचेगी। अपनी सहायक कंपनी के फॉर्मूलेशन ब्रांड दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा को बेचेगी। इस डील का कुल मूल्य 1,872 करोड़ रुपये है।


DB Realty: सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी को मुंबई में लैंड डेवलप करने की इजाजत दे दी है। इस निर्णय के साथ, मुंबई में एक वाणिज्यिक क्षेत्र में स्थित लगभग 22,000 वर्ग मीटर का फ्रीहोल्ड खाली पार्सल अब डेवलप किये जाने के लिए सहायक कंपनी एस्टीम प्रॉपर्टीज के लिए उपलब्ध है।

Infibeam Avenues: हिरेन पाध्या ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कंपनी से बाहर करियर बनाने के लिए इस्तीफा दे दिया है।

Care Ratings: परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड ने 25 फरवरी को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 0.42 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके साथ ही कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 7.14 प्रतिशत बढ़कर 7.56 प्रतिशत हो गई।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Easy Trip Planners: नोमुरा सिंगापुर ने बीएसई पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 6 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। इन शेयरों को 275 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया।

Huhtamaki India: पैकेजिंग सॉल्यूशंस फर्म ने दिसंबर 2021 तिमाही के लिए 13.52 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 5.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लेकिन टॉपलाइन सालाना आधार पर करीब 19 प्रतिशत बढ़कर 661.6 करोड़ रुपये हो गई।

Vipul Organics: स्पेशालिटी केमिकल्स कंपनी ने अपने संचालन के 50वें वर्ष में शेयरधारकों के लिए बोनस इक्विटी शेयरों और कर्मचारियों के लिए एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस योजनाओं की सिफारिश की है। कंपनी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक चार शेयरों के लिए एक बोनस शेयर जारी करेगी और पात्र कर्मचारियों को दो लाख ऑप्शंस जारी करेगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।