जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) ICICI BANK <RED>
रूस-यूक्रेन युद्ध और गहराया, शेयर में दबाव दिख सकता है
2) AXIS BANK <RED>
रूस-यूक्रेन युद्ध और गहराया, शेयर में दबाव दिख सकता है
3) AU SMALL FINANCE <RED>
रूस-यूक्रेन युद्ध और गहराया, शेयर में दबाव दिख सकता है
4) CARE RATINGS <GREEN>
Pari Washington India ने 1.25 लाख शेयर खरीदे। Pari Washington India ने हिस्सेदारी 7.14% से बढ़ाकर 7.56% की।
5) ROUTE MOBILE <GREEN>
सब्सिडियरी ने MR Messaging FZE का पूरा अधिग्रहण किया। MR Messaging FZE एक UAE की कंपनी है
6) TANLA PLATFORMS <GREEN>
Truecaller के साथ कंपनी ने एक्सक्लूसिव करार किया। Truecaller मेसेजिंग के लिए कंपनी ने करार किया।
7) STERLITE TECHNOLOGIES <GREEN>
5G O-RU के विकास के लिए Analog Devices के साथ करार किया
8) UPL <GREEN>
शेयर बायबैक पर कंपनी के बोर्ड की आज बैठक है
9) ESCORTS (RED)
सालाना आधार पर कुल सेल्स 45.6% घटकर 6114 गाड़ियां हुई जबकि पिछले साल 11,230 गाड़ियां बिकी थी
10) HERO MOTO (RED)
टू व्हीलर सेगमेंट में HERO MOTOCORP ने सालाना आधार पर 3.58 गाड़ियां बेची। कंपनी ने 26000 गाड़ियां निर्यात की।