Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 02, 2022 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) ICICI BANK <RED>

रूस-यूक्रेन युद्ध और गहराया, शेयर में दबाव दिख सकता है


2) AXIS BANK <RED>

रूस-यूक्रेन युद्ध और गहराया, शेयर में दबाव दिख सकता है

3) AU SMALL FINANCE <RED>

रूस-यूक्रेन युद्ध और गहराया, शेयर में दबाव दिख सकता है

4) CARE RATINGS <GREEN>

Pari Washington India ने 1.25 लाख शेयर खरीदे। Pari Washington India ने हिस्सेदारी 7.14% से बढ़ाकर 7.56% की।

5) ROUTE MOBILE <GREEN>

सब्सिडियरी ने MR Messaging FZE का पूरा अधिग्रहण किया। MR Messaging FZE एक UAE की कंपनी है

6) TANLA PLATFORMS <GREEN>

Truecaller के साथ कंपनी ने एक्सक्लूसिव करार किया। Truecaller मेसेजिंग के लिए कंपनी ने करार किया।

7) STERLITE TECHNOLOGIES <GREEN>

5G O-RU के विकास के लिए Analog Devices के साथ करार किया

8) UPL <GREEN>

शेयर बायबैक पर कंपनी के बोर्ड की आज बैठक है

9) ESCORTS (RED)

सालाना आधार पर कुल सेल्स 45.6% घटकर 6114 गाड़ियां हुई जबकि पिछले साल 11,230 गाड़ियां बिकी थी

10) HERO MOTO (RED)

टू व्हीलर सेगमेंट में HERO MOTOCORP ने सालाना आधार पर 3.58 गाड़ियां बेची। कंपनी ने 26000 गाड़ियां निर्यात की।

संशय में झूलते शेयर बाजार के लिए क्या हो निवेशकों की रणनीति?

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HINDALCO (Green)

$109 के पार हुआ कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद

2- VEDANTA (Green)

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड $109 के पार, तेजी की उम्मीद

3- NALCO (Green)

$109 के पार हुआ कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद

4- OIL INDIA (Green)

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड $109 के पार, तेजी की उम्मीद

5- HOEC (Green)

$109 के पार हुआ कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद

6- COAL INDIA (Green)

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड $109 के पार, तेजी की उम्मीद

7- BERGER PAINTS (Red)

$109 के पार हुआ कच्चा तेल, शेयर में दबाव की आशंका

8- INDIGO PAINTS (Red)

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड $109 के पार, दबाव संभव

9- INTERGLOBE AVIATION (Red)

$109 के पार हुआ कच्चा तेल, शेयर में दबाव की आशंका

10- HPCL (Red)

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते क्रूड $109 के पार, दबाव संभव

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।