Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Wipro, Capri Global, Nykaa, Mahindra CIE और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Feb 23, 2022 पर 9:17 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Wipro : क्लाउड तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने पालो ऑल्टो स्टार्टअप से हाथ मिलाया। फर्म ने कहा कि उसने Palo Alto-based startup, vFunction के साथ एक ज्वाइंट गो-टू मार्केट साझेदारी बनाई है। इस साझेदारी में सहायक कंपनी विप्रो वेंचर्स ने vFunction में निवेश किया है।

Capri-Global-Capital : Life Insurance Corporation of India ने 21 फरवरी को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 1.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके साथ, एलआईसी की हिस्सेदारी अब 5.04 प्रतिशत हो गई है, जो पहले 4.95 प्रतिशत थी।


Dilip Buildcon: कंपनी को 2022 का पहला बड़ा ऑर्डर 1,141 करोड़ रुपये का मिला है। सड़क निर्माण कंपनी ने घोषणा की है कि उसे रायपुर को विशाखापत्तनम से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ में एक प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के तहत 1,141 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है। नवंबर के बाद से कंपनी के लिए यह पहला बड़ा ऑर्डर है।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Mahindra CIE Automotive: उच्च इनपुट लागत के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ 28% गिर गया। दिसंबर को समाप्त तिमाही में उच्च इनपुट लागत के कारण कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 80 करोड़ रुपये रह गया।

FSN E-Commerce Ventures (Nykaa): Nykaa ने फ्रेंच ब्यूटी कंपनी L'Oreal के साथ लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई को सुलझा लिया है। अपने रिकॉर्ड हाई से स्टॉक के भाव में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट के बीच, ई-कॉमर्स ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी के लिए कुछ सकारात्मक खबर है क्योंकि इसने L'Oreal S.A. के साथ एक लंबे समय से लंबित मुकदमे का निपटारा किया। कंपनी ने L'Oreal S.A के साथ मुकदमे का खुलासा अक्टूबर में आईपीओ के लिए अपने प्रॉस्पेक्टस में किया था।

Elantas Beck India: उच्च लागत पर कंपनी का Q3 PAT 26% कम हो गया। दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घटकर 16.60 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के लिए टैक्स आउटगो में तेज गिरावट के बावजूद बॉटमलाइन में गिरावट आई। कंपनी का तिमाही में रेवन्यू 23 प्रतिशत बढ़कर 145 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 2021 के लिए प्रति शेयर 5 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।