जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) METROPOLIS HEALTHCARE <GREEN>
प्रोमोटर ने 18 फरवरी को ओपन मार्केट से 50000 शेयर खरीदे। प्रोमोटर ने 21 फरवरी को ओपन मार्केट से 1 लाख शेयर खरीदे।
2) DR LAL PATHLABS <GREEN>
लगातार दूसरे दिन टीम में बरकरार, शेयर में तेजी की उम्मीद
3) HINDALCO INDUSTRIES <GREEN>
रिलेटिव स्ट्रेंथ पर शेयर मजबूत, खरीदारी की उम्मीद
4) SALASAR TECHNO ENGINEERING <GREEN>
मजबूत प्राइस वॉल्यूम के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद
5) MAHINDRA CIE AUTOMOTIVE <GREEN>
Q4 में आय बढ़कर 2081 करोड़ रुपये और मुनाफा बढ़कर 112.4 करोड़ रुपये
6) DILIP BUILDCON <GREEN>
छत्तीसगढ़ में नए HAM प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। रायपुर-विशाखापत्नम सेक्टर के लिए 1141 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
7) SIGACHI INDUSTRIES <GREEN>
CARE ने कंपनी की लॉन्ग, शॉर्ट टर्म रेटिंग अपग्रेड की।
8) Thyrocare – Green
Income Tax Appellate Tribunal का फैसला कंपनी के पक्ष में आया