सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 23, 2022 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) METROPOLIS HEALTHCARE <GREEN>

प्रोमोटर ने 18 फरवरी को ओपन मार्केट से 50000 शेयर खरीदे। प्रोमोटर ने 21 फरवरी को ओपन मार्केट से 1 लाख शेयर खरीदे।


2) DR LAL PATHLABS <GREEN>

लगातार दूसरे दिन टीम में बरकरार, शेयर में तेजी की उम्मीद

3) HINDALCO INDUSTRIES <GREEN>

रिलेटिव स्ट्रेंथ पर शेयर मजबूत, खरीदारी की उम्मीद

4) SALASAR TECHNO ENGINEERING <GREEN>

मजबूत प्राइस वॉल्यूम के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद

5) MAHINDRA CIE AUTOMOTIVE <GREEN>

Q4 में आय बढ़कर 2081 करोड़ रुपये और मुनाफा बढ़कर 112.4 करोड़ रुपये

6) DILIP BUILDCON <GREEN>

छत्तीसगढ़ में नए HAM प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। रायपुर-विशाखापत्नम सेक्टर के लिए 1141 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

7) SIGACHI INDUSTRIES <GREEN>

CARE ने कंपनी की लॉन्ग, शॉर्ट टर्म रेटिंग अपग्रेड की।

8) Thyrocare – Green

Income Tax Appellate Tribunal का फैसला कंपनी के पक्ष में आया

9) INFOSYS <GREEN>

ADR मजबूत, शेयर में तेजी की उम्मीद

10) WIPRO <GREEN>

ADR मजबूत, शेयर में खरीदारी की उम्मीद

अशनीर ग्रोवर ने रजनीश कुमार पर को-फाउंडर भाविक कोलाडिया का पक्ष लेने का आरोप लगाया, कुमार ने कहा पक्षपात का शक है तो पद छोड़ देंगे

नीरज वाजपेयी की टीम

1- TATA POWER (Green)

Prayagraj Power Generation ने Zaak Tech के साथ करार किया। Tata Power की सब्सिडियरी Prayagraj Power Generation है।

प्रोजेक्ट में राख के बेहतर इस्तेमाल के लिए करार किया

2- SIS LTD (Green)

Mahanadi Coalfields से 225 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंपनी की 18 साइट्स की सिक्योरिटी के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया।

3-HAPPIEST MINDS (Green)

IT शेयरों में आज रिकवरी देखने को मिल सकती है।

4- ICICI BANK (Green)

Bank Nifty में आज रिकवरी से शेयर में तेजी की उम्मीद है।

5- AXIS BANK (Green)

आज Bank Nifty में रिकवरी की उम्मीद है।

6- KOTAK BANK (Green)

Bank Nifty में आज रिकवरी की उम्मीद, शेयर में तेजी संभव

7- HINDUSTAN ZINC (Green)

नॉन फेरस मेटल्स में रिकवरी, शेयर में तेजी की उम्मीद

8- HINDCOPPER (Green)

नॉन फेरस मेटल्स में रिकवरी, आज शेयर में तेजी दिख सकती है

9- IOC (Red)

$97 के करीब ब्रेंट का भाव, शेयर में दबाव दिख सकता है

10- BPCL (Red)

क्रूड की कीमतों की वजह से शेयर में बिकवाली की आशंका

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।