शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on April 28: आज यानी 28 अप्रैल 2022 को Axis Bank, Bajaj Finserv, Ambuja Cements, SBI Life Insurance Company, Vedanta, Agro Tech Foods, Biocon, Coromandel International, Embassy Office Parks REIT, Fineotex Chemical, IIFL Finance, IndiaMART InterMESH, Laurus Labs, Motilal Oswal Financial Services, Mphasis, Procter & Gamble Hygiene & Health Care, PNB Housing Finance, Shoppers Stop, Shriram Transport Finance, Sterlite Technologies and Varun Beverages आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
सालाना आधार पर Q4FY22 में कंपनी का मुनाफा 2.7 प्रतिशत घटकर 225.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1497.7 करोड़ रुपये रही।
PTC India Financial Services
कंपनी ने गुड कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए सीएनके एंड एसोसिएट्स एलएलपी (चार्टर्ड एकाउंटेंट्स) को नियुक्त किया है। ये पूर्व स्वतंत्र निदेशक द्वारा उजागर किए गए मुद्दों के लिए थर्ड पार्टी स्वतंत्र फोरेंसिक ऑडिट करेंगे।
सालाना आधार पर Q4FY22 में कंपनी का मुनाफा 45.3 प्रतिशत बढ़कर 88.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 112 करोड़ रुपये रही।
सरकारी तेल और गैस कंपनी ने अन्वेषण और उत्पादन एवं क्लीन एनर्जी के लिए नॉर्वे स्थित Equinor ASA के साथ एक समझौता किया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने 26 अप्रैल को खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 1.36 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। इसके साथ कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 4.993 प्रतिशत से बढ़कर 5.008 प्रतिशत हो गई।
कंपनी ने 1 मई, 2022 से शिल्पा जोशी को मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय अधिकारी नियुक्त किया है।
तिमाही आधार पर Q4FY22 में कंपनी का मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 200.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय तिमाही आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 1637.9 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर Q4FY22 में कंपनी का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़कर 1469 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय सालाना आधार पर 7.2 प्रतिशत घटकर 7974.8 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर Q4FY22 में कंपनी को 20.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 17.44 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। । कंपनी की आय सालाना आधार पर 46.7 प्रतिशत बढ़कर 1328.9 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर Q4FY22 में कंपनी का मुनाफा 8.6 प्रतिशत बढ़कर 2327 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 13462 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)