Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Maruti Suzuki, Axis Bank, Ambuja Cements, IndusInd Bank और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2022 पर 11:08 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Maruti Suzuki, Axis Bank, Ambuja Cements, IndusInd Bank और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों या फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Results on April 29: आज यानी शुक्रवार 29 अप्रैल को Maruti Suzuki, IndusInd Bank, UltraTech Cement and Wipro, SBI Cards and Payment Services, Can Fin Homes, Geojit Financial Services, Gillette India, GNA Axles, Gokaldas Exports, HFCL, Just Dial, L&T Finance Holdings, Lloyds Metals and Energy, RPG Life Sciences, Shriram City Union Finance, Solara Active Pharma Sciences, Sonata Software, Star Health and Allied Insurance Company, Supreme Industries, Tanla Platforms, Tata Chemicals और  Thyrocare Technologies आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Results on April 30: कल यानी शनिवार 30 अप्रैल को Yes Bank, IDFC First Bank, and Usha Martin to declare their earnings, Bliss GVS Pharma, GHCL, LG Balakrishnan & Brothers, Mitsu Chem Plast, Selan Exploration Technology, Yasho Industries और Jay Bharat Maruti आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Axis Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें