Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Metro Brands, C E Info Systems (MapmyIndia), Filatex India और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Dec 22, 2021 पर 8:37 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Metro Brands | कंपनी 22 दिसंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेगी। अंतिम इश्यू प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर है।


C E Info Systems (MapmyIndia) | बल्क डील्स डेटा के मुताबिक फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट्स फंड ( Fidelity Investment Trust Fidelity Series Emerging Markets Fund) ने कंपनी में 1,404.47 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,18,100 इक्विटी शेयर खरीदे और गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो (Goldman Sachs Funds - Goldman Sachs India Equity Portfolio) ने एनएसई पर 1,392.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,76,708 इक्विटी शेयर खरीदे।

Filatex India | बल्क डील्स डेटा के मुताबिक निर्मल कुमार बथवाल ने कंपनी में 84.76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18,96,948 इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि निवेशक पेंगुइन ट्रेडिंग एंड एजेंसीज (Penguin Trading & Agencies) ने एनएसई पर कंपनी में 28,81,000 इक्विटी शेयर 81.3 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

Lancer Container Lines | बल्क डील्स डेटा के मुताबिक एविएटर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड (Aviator Global Investment Fund) ने बीएसई पर 205 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 1.75 लाख शेयर खरीदे।

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे, एशिया की मजबूत शुरुआत, SGX NIFTY में भी 70 अंकों की तेजी

Visagar Polytex | कंपनी 24 दिसंबर को राइट्स इश्यू के जरिए मौजूदा शेयरधारकों को इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

Central Bank of India | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने प्राथमिकता सेक्टर के तहत एमएसएमई कर्जदारों को ऋण देने के लिए ugro Capital के साथ एक रणनीतिक को-लेंडिंग पार्टनरशिप की है।

India Cements | राधाकिशन एस दमानी एंड अदर्स (Radhakishan S Damani & Others) ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, जिसके बाद हिस्सेदारी 20.73 प्रतिशत से बढ़कर 22.76 प्रतिशत हो गई।

M K Exim (India) | कंपनी ने शेयरधारकों के पास मौजूद 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 10 रुपये के दो इक्विटी शेयरों के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी।

Xtglobal Infotech | कंपनी 29 दिसंबर को नेटवर्क ऑब्जेक्ट्स इंक. (Network Objects Inc.) (अमेरिकी कंपनी) में 44.33 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बदले प्रफरेंशियल बेसिस पर 25.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,30,00,828 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट पर विचार करेगी।

Bal Pharma | ICRA ने क्रेडिट रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में अपग्रेड किया।

IRB Infrastructure Developers | सहायक कंपनी Chittoor Thachur Highway ने अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के साथ कंसेसन एग्रीमेंट शुरू किया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।