ऑटो, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों सहित रेट सेंसिटिव स्टॉक आरबीआई (RBI) की नीति से पहले फोकस में होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das) कच्चे तेल और अन्य कमोडिटी की कीमतों में तेजी के कारण मुद्रास्फीति पर चिंता के बीच दो दिवसीय समीक्षा के बाद आज यानी 8 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की पहली मौद्रिक नीति (monetary policy) घोषित करेंगे। जानते हैं मॉनिटरी पॉलिसी घोषित होने के पहले से या इसके बाद कौन से स्टॉक्स हैं जिसमें ऐक्शन दिखाई दे सकता है-
Sterling and Wilson Renewable Energy
मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 126.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज किए गए 344.80 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। इसी अवधि में कंपनी की रेवन्यू 1364.5 करोड़ रुपये से घटकर 1071 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का बोर्ड फंड जुटाने के लिए एक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 12 अप्रैल को बैठक करेगा।
बोर्ड ने 8 अप्रैल, 2022 से कंपनी के सीईओ के रूप में समीर धीर (Samir Dhir) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। श्रीकर रेड्डी (Srikar Reddy) स्वेच्छा से सीईओ के रूप में पद छोड़ रहे हैं और कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में बने रहेंगे।
बैंक ने इंडिया एसएमई एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी में अपनी 8 प्रतिशत हिस्सेदारी धनसमृद्धि फाइनेंस को बेचने के लिए एक समझौता किया है। हिस्सेदारी बिक्री की अपेक्षित राशि 4.85 करोड़ रुपये है।
महाराष्ट्र राज्य विद्युत निर्मिति कंपनी (Maharashtra State Power Generation Company) 2500 मेगावाट उत्पादन क्षमता के साथ महाराष्ट्र में एक अल्ट्रा मेगा सौर पार्क स्थापित करने के लिए सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के साथ एक इक्वल ज्वाइंट वेंचर बनाएगी। इस ज्वाइंट वेंचर में दोनों का 50-50 प्रतिशत निवेश होगा।
Cholamandalam Investment and Finance Company
बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि Q4FY22 के लिए डिस्बर्समेंट लगभग 12,718 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,071 करोड़ रुपये के डिस्बर्समेंट की तुलना में 58 प्रतिशत ज्यादा है।
आईटी कंपनी और रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने बेंगलुरु में संयुक्त 'एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल इनोवेशन सेंटर' के शुभारंभ के साथ रणनीतिक सहयोग बढ़ाया।
के सतीश और के स्वरा ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 2.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। इससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 9.49 प्रतिशत से घटकर 7.4 प्रतिशत रह गई।
क्रिसिल ने कंपनी की लोन फैसिलिटीज पर लॉन्ग टर्म क्रेडिट रेटिंग को स्टेबल आउटलुक के साथ ए+ से एए- में अपग्रेड किया है। इन्होंने इसकी शॉर्ट टर्म रेटिंग को ए1 से ए1+ में अपग्रेड किया गया है।
JSW lspat Special Products
Q4FY22 में कच्चे स्टील का उत्पादन 11 प्रतिशत बढकर 1.7 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.5 लाख टन था। उत्पादन में क्रमिक वृद्धि 17 प्रतिशत देखने को मिली। वित्त वर्ष 2022 के दौरान कच्चे स्टील का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 53 प्रतिशत बढ़कर 5.8 लाख टन हो गया।