सीधा सौदा- आज के टॉप 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा ऐक्शन और आप कर सकते हैं कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Apr 08, 2022 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) CHOLAMANDALAM INVESTMENT AND FINANCE COMPANY <GREEN>

Q4 में डिस्बर्समेंट 12,720 करोड़ रहा। जनवरी-मार्च के बीच कलेक्शन Efficiency 138% रही। FY22 में डिस्बर्समेंट 36% बढ़कर 35,489 करोड़ रुपये रहा।


2) SOBHA <GREEN>

सालना आधार पर Q4 में बिक्री 1,070 करोड़ रुपये से बढ़कर 1110 करोड़ रुपये रही। औसत प्राइस Realisation 8,265/Sq Ft रहा।

3) ASIAN PAINTS <GREEN>

$101 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद

4) RBL BANK <RED>

Integrated Core Strategies Asia PTE ने 34.30 लाख शेयर बेचे

5) ASTER DM HEALTHCARE <RED>

Indium IV (Mauritius) ने BSE पर 33.79 लाख शेयर बेचे। Indium IV (Mauritius) ने NSE पर 32.86 लाख शेयर बेचे।

6) INDIABULLS REAL ESTATE <RED>

कंपनी ने `106.38/शेयर के फ्लोर प्राइस पर QIP लॉन्च किया

7) JSW ISPAT SPECIAL PRODUCTS <GREEN>

Q4 में क्रूड स्टील का उत्पादन 11% बढ़ी (YoY)

8) HESTER BIOSCIENCES <GREEN>

कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये का अनुदान मिला

9) CHAMAN LAL SETIA EXPORTS <GREEN>

सूत्रों के मुताबिक सभी सरकारी स्कीमों में अब फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। कैबिनेट ने सभी सरकारी योजनाओं के तहत वितरण को मंजूरी दी।

10) KRBL <GREEN>

सूत्रों के मुताबिक सभी सरकारी स्कीमों में अब फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। कैबिनेट ने सभी सरकारी योजनाओं के तहत वितरण को मंजूरी दी।

RBI Policy April 2022: क्या आज रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाने का फैसला करेगा?

नीरज वाजपेयी की टीम

1- INTERGLOBE AVIATION (Green)

$101 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

2- SPICEJET (Green)

कच्चा तेल $101 के नीचे आया, शेयर में तेजी दिख सकती है

3- SHALIMAR PAINTS (Green)

$101 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

4- INDIGO PAINTS (Green)

कच्चा तेल $101 के नीचे आया, शेयर में तेजी दिख सकती है

5- MACROTECH DEV (Green)

RBI की क्रेडिट पॉलिसी की मद्देनजर आज शेयर में तेजी की उम्मीद है

6- DLF (Green)

RBI की क्रेडिट पॉलिसी की मद्देनजर आज शेयर में तेजी की उम्मीद है

7- MM FORGING (Green)

स्टील की कीमतों में गिरावट के कारण शेयर में तेजी की उम्मीद है

8- CHENNAI PETRO (Green)

$101 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद है

9- JSW STEEL (Green)

स्टील बार की कीमतें तेजी से शेयर में तेजी की उम्मीद है

10- JSPL (Green)

स्टील बार की कीमत 4000/5000 रुपये प्रति टन बढ़ी, तेजी संभव है

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 08, 2022 8:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।