जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) CHOLAMANDALAM INVESTMENT AND FINANCE COMPANY <GREEN>
Q4 में डिस्बर्समेंट 12,720 करोड़ रहा। जनवरी-मार्च के बीच कलेक्शन Efficiency 138% रही। FY22 में डिस्बर्समेंट 36% बढ़कर 35,489 करोड़ रुपये रहा।
2) SOBHA <GREEN>
सालना आधार पर Q4 में बिक्री 1,070 करोड़ रुपये से बढ़कर 1110 करोड़ रुपये रही। औसत प्राइस Realisation 8,265/Sq Ft रहा।
3) ASIAN PAINTS <GREEN>
$101 के नीचे आया कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी की उम्मीद
4) RBL BANK <RED>
Integrated Core Strategies Asia PTE ने 34.30 लाख शेयर बेचे
5) ASTER DM HEALTHCARE <RED>
Indium IV (Mauritius) ने BSE पर 33.79 लाख शेयर बेचे। Indium IV (Mauritius) ने NSE पर 32.86 लाख शेयर बेचे।
6) INDIABULLS REAL ESTATE <RED>
कंपनी ने `106.38/शेयर के फ्लोर प्राइस पर QIP लॉन्च किया
7) JSW ISPAT SPECIAL PRODUCTS <GREEN>
Q4 में क्रूड स्टील का उत्पादन 11% बढ़ी (YoY)
8) HESTER BIOSCIENCES <GREEN>
कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये का अनुदान मिला
9) CHAMAN LAL SETIA EXPORTS <GREEN>
सूत्रों के मुताबिक सभी सरकारी स्कीमों में अब फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। कैबिनेट ने सभी सरकारी योजनाओं के तहत वितरण को मंजूरी दी।
10) KRBL <GREEN>
सूत्रों के मुताबिक सभी सरकारी स्कीमों में अब फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। कैबिनेट ने सभी सरकारी योजनाओं के तहत वितरण को मंजूरी दी।