Get App

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों रहने वाले Ruchi Soya, ONGC, IDBI Bank और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2022 पर 9:29 AM
Buzzing Stocks: आज सुर्खियों रहने वाले Ruchi Soya, ONGC, IDBI Bank और अन्य स्टॉक्स
आज ये कंपनियां और इनके स्टॉक्स खबरों में बने हुए हैं

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

ONGC

भारत सरकार ने 30 मार्च और 31 मार्च को 9.43 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर (कुल चुकता इक्विटी का 0.75 प्रतिशत) बेचने का प्रस्ताव रखा। सरकार के पास 9.43 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को OFS के जरिये बेचने का विकल्प भी है जिसके पास सामूहिक रूप से 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 159 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Hero MotoCorp

सब समाचार

+ और भी पढ़ें