सीधा सौदा ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 30, 2022 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स दोनों टीम के कैप्टन ने खेला है दांव

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. TATA COFFEE <GREEN>

Tata Coffee का Tata Consumer में मर्जर होगा


2. TATA CONSUMER PRODUCTS <GREEN>

Tata Coffee का Tata Consumer में मर्जर होगा

3. HDFC <GREEN>

PULL-BACK जारी रहने की संभावना है

4. HDFC BANK <GREEN>

PULL-BACK जारी रहने की संभावना है

5. ICICI BANK <GREEN>

BANKS फोकस में हैं

6. TATA MOTORS <GREEN>

सैन्य कार्रवाई घटाने पर रूस-यूक्रेन में सुलह की उम्मीद

7. APOLLO HOSPITALS <GREEN>

1 अप्रैल से निफ्टी 50 का हिस्सा होगा Apollo Hospitals

8. BEL <GREEN>

रक्षा मंत्रालय से कंपनी को 1993 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

9. ONGC <RED>

ONGC का OFS आज से, 7% डिस्काउंट के साथ 159 रुपये पर फ्लोर प्राइस

10. ASIAN PAINTS <GREEN>

कच्चे तेल में नरमी, ब्रेंट का भाव $111 के पास

ONGC OFS: आज सस्ते में ONGC के शेयर खरीदने का मौका, सरकार बेच रही है 1.5% हिस्सेदारी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HERO MOTO (GREEN)

कंपनी 5 अप्रैल से Ex-Showroom Prices में 2000 रुपये की बढ़ोत्तरी करेगी

2- BAJAJ AUTO (GREEN)

3- TVS MOTORS (GREEN)

4- IOC (GREEN)

आज फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

5- BPCL (GREEN)

आज फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

6- HPCL (GREEN)

आज फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

7- GAIL (GREEN)

1 अप्रैल से नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ेगी

8- HINDALCO (RED)

रूस-यूक्रेन में सुलह की संभावना बढ़ी, सैन्य कार्रवाई घटाने को रूस तैयार हो गया

9- NALCO (RED)

10- VEDANTA (RED)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।