Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले Shriram Properties, Future Retail, Kotak Mahindra Bank और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Dec 20, 2021 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Shriram Properties: कंपनी 20 दिसंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेगी। इश्यू प्राइस 118 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।


Rategain Travel Technologies: गोल्डमैन सैक्स फंड्स - गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो (Goldman Sachs Funds - Goldman Sachs India Equity Portfolio) ने कंपनी में 361.71 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 7,19,727 इक्विटी शेयर खरीदे। हालांकि, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज (Rajasthan Global Securities) ने कंपनी में 9,35,105 इक्विटी शेयर 362.18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) ने 6,82,110 इक्विटी शेयर 360.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे और इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज एशिया पीटीई (Integrated Core Strategies Asia Pte) ने एनएसई पर 8,78,838 इक्विटी शेयर 356.22 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

Sintex Industries: स्प्रिंग वेंचर्स (Spring Ventures) ने कंपनी में एनएसई पर 12.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चलता है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

India Infrastructure Trust: रैपिड होल्डिंग्स 2 पीटीई लिमिटेड (Rapid Holdings 2 Pte Limited) ने कंपनी में 1.72 करोड़ इक्विटी शेयर 101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, हालांकि, आईआईएफएल वेल्थ प्राइम लिमिटेड (IIFL Wealth Prime Limited) ने बीएसई पर कंपनी में 1.48 करोड़ इक्विटी शेयर 101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

HLE Glascoat: कंपनी ने सभी आवश्यक रेगुलेटरी अप्रूवल्स प्राप्त करने के बाद अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थैलटेक इंक, यूएसए (Thaletec Inc., USA) के साथ थैलेटेक जीएमबीएच (Thaletec GmbH) के वैश्विक कारोबार का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।

Zomato: कंपनी ने बिगफुट रिटेल सॉल्यूशंस का 7.89% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Indiabulls Real Estate: कंपनी 22 दिसंबर को इक्विटी शेयर और/या किसी अन्य कन्वर्टिबल या एक्सचेंजेबल सिक्योरिटीज को जारी करके धन जुटाने पर विचार करेगी।

Future Retail: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा रेगुलेटरी अप्रूवल की मांग करके जानकारी छुपाने की शिकायतों की समीक्षा करने के बाद फ्यूचर ग्रुप के साथ अमेजॉन के सौदे को निलंबित कर दिया।

Brookfield India Real Estate Trust: आरईआईटी (REIT) ने सीव्यू डेवलपर्स (Seaview Developers) के अधिग्रहण को मंजूरी दी, जो नोएडा में स्थित एक विशेष आर्थिक जोन कैंडर टेकस्पेस एन 2 (Candor Techspace N2) का मालिक है।

Kotak Mahindra Bank: सहायक कंपनी कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने एंट्रोक टेक्नोलॉजीज (Entroq Technologies) की 7.50% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।