शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
Sun Pharmaceutical Industries: यूएस सब्सिडियरी ने अमेरिका, जापान और कनाडा में गैलडर्मा की सहायक कंपनियों को खरीदा। सब्सिडियरी Taro Pharmaceuticals USA Inc ने Galderma की सहायक कंपनियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
Bharat Forge: सहायक कंपनी ने Dastan Transnational Corp के साथ एक संयुक्त उद्यम (JV) बनाया। ऑटो सहायक कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी Kalyani Strategic Systems (KSSL) ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के रूप में Sagar-Manas Technologies (SMTL) को open joint stock company Dastan Transnational Corporation को शामिल किया है।
Bafna Pharmaceuticals: प्रोमोटर हिस्सेदारी बेच रहे हैं। प्रोमोटर SRJR Life Sciences LLP कंपनी में 99,357 इक्विटी शेयर या 0.42 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेचेंगे। 9 मार्च से शुरू होने वाली इस हिस्सेदारी बिक्री का मकसद न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी हासिल करना है।
HIL: सीएफओ ने इस्तीफा दिया। फाइबर सीमेंट रूफिंग मैन्युफैक्चरर ने कहा कि केआर वीरप्पन (KR Veerappan) ने मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Atul: विस्तार प्रोजेक्ट पूर्ण हुआ। रासायनिक कंपनी ने अपनी सल्फर ब्लैक निर्माण क्षमता का विस्तार 26,000 टन प्रति वर्ष तक पूरा कर लिया है, जो पहले 9,800 टन प्रति वर्ष था। कंपनी का प्लांट लिक्विड और पाउडर फॉर्मूलेशन दोनों का उत्पादन करेगा।
GR Infraprojects: स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने कंपनी के शेयर बेचे। स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 6,10,131 इक्विटी शेयर बेचे। ये शेयर 1,280 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर बेचे गए।
ISGEC Heavy Engineering: श्री सीमेंट से बड़ा ऑर्डर मिला। कंपनी को राजस्थान के नवलगढ़ में श्री सीमेंट से सीमेंट वेस्ट हीट रिकवरी बॉयलर का बड़ा ऑर्डर मिला है।
Zydus Lifesciences: अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी इंजेक्शन के लिए ब्रिजबायो की न्यूलिब्री (फोस्डेनोप्टेरिन) को बेचेगी।
Yasho Industries: बोर्ड कैपेक्स पर विचार करेगा। कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 16 मार्च को भरूच, गुजरात में 15,500 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की नये ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए पूंजीगत व्यय पर विचार करेगा।