जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) ATUL LTD <GREEN>
सल्फर ब्लैक मैन्युफैक्चरिंग का क्षमता विस्तार किया। सालाना उत्पादन क्षमता 26 हजार टन होगी।
2) ISGEC HEAVY ENGINEERING <GREEN>
Shree Cement से सीमेंट वेस्ट हीट रिकवरी बॉयलर के लिए ऑर्डर मिला
3) PNB HOUSING FINANCE <GREEN>
फंड जुटाने पर कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा
4) ZYDUS LIFE <GREEN>
Zydus Life ने US की कंपनी से NULIBRY दवा को खरीदा। करार के तहत कंपनी को NULIBRY के ग्लोबल राइट्स मिलेंगे।
5) DR REDDYS LAB <GREEN>
आज शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
6) CHAMBAL FERTILISERS <GREEN>
प्रोमोटर ने 7 और 8 मार्च को 80 हजार अतिरिक्त शेयर खरीदे
7) ONGC <GREEN>
$130 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद
8) OIL <GREEN>
$130 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी संभव
9) HOEC <GREEN>
क्रूड $130 के पार निकला, शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
10) GMR INFRA <GREEN>
केंद्र सरकार ने 27 मार्च से इंटरनेशनल उड़ानों को मंजूरी दी