Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 09, 2022 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स लेकर आये हैं दोनों टीम के कैप्टन

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) ATUL LTD <GREEN>

सल्फर ब्लैक मैन्युफैक्चरिंग का क्षमता विस्तार किया। सालाना उत्पादन क्षमता 26 हजार टन होगी।


2) ISGEC HEAVY ENGINEERING <GREEN>

Shree Cement से सीमेंट वेस्ट हीट रिकवरी बॉयलर के लिए ऑर्डर मिला

3) PNB HOUSING FINANCE <GREEN>

फंड जुटाने पर कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा

4) ZYDUS LIFE <GREEN>

Zydus Life ने US की कंपनी से NULIBRY दवा को खरीदा। करार के तहत कंपनी को NULIBRY के ग्लोबल राइट्स मिलेंगे।

5) DR REDDYS LAB <GREEN>

आज शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

6) CHAMBAL FERTILISERS <GREEN>

प्रोमोटर ने 7 और 8 मार्च को 80 हजार अतिरिक्त शेयर खरीदे

7) ONGC <GREEN>

$130 के पार निकला कच्चा तेल, शेयर में तेजी की उम्मीद

8) OIL <GREEN>

$130 के पार निकला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी संभव

9) HOEC <GREEN>

क्रूड $130 के पार निकला, शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

10) GMR INFRA <GREEN>

केंद्र सरकार ने 27 मार्च से इंटरनेशनल उड़ानों को मंजूरी दी

NSE IPO की जिम्मेदारी नए CEO पर, मौजूदा CEO लिमये ने दूसरे चरण के कार्यकाल से इनकार किया

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HINDUSTAN COPPER (GREEN)

निकेल की कीमतों में तेजी जारी, शेयर में खरीदारी की उम्मीद

2- MARUTI (RED)

रूस-यूक्रेन युद्ध गहराने से शेयर में दबाव दिख सकता है

3- TATA MOTORS (RED)

ग्लोबल संकट के कारण से शेयर में आज भी दबाव संभव

4- HERO MOTO (RED)

रूस-यूक्रेन युद्ध गहराने से शेयर में दबाव दिख सकता है

5- MOTHERSON SUMI (RED)

ग्लोबल संकट के कारण से शेयर में आज भी दबाव संभव

6- GALAXY SURFACTANTS (RED)

रूस-यूक्रेन युद्ध गहराने से शेयर में दबाव दिख सकता है

7- PHOENIX MILLS (GREEN)

CLSA का खरीदारी का नजरिया, टार्गेट 1,174 रुपये /शेयर दिया

8- NAZARA TECH (RED)

CLSA का बिकवाली का नजरिया बरकरार, लक्ष्य 1,615 रुपये/शेयर दिया

9- INDUSIND BANK (RED)

स्वतंत्र समीक्षा में MFI लोन के मामले में प्रॉसेस से जुड़ी खामियां मिलीं। स्वतंत्र समीक्षा में प्रॉसेस से जुड़ी खामियां मिलीं।

10- GODREJ CONSUMER (RED)

लागत बढ़ने से शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।