Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Sun TV, Metro Brands, Great Eastern Shipping और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

अपडेटेड Mar 08, 2022 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों या फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Adani Ports: Norway Wealth Fund ने अडानी पोर्ट्स, अन्य कंपनियों को वॉच लिस्ट में रखा है। अडानी पोर्ट्स ने इससे पहले म्यांमार कंटेनर टर्मिनल योजना को रद्द कर दिया था।

Wipro: कंपनी ने तुर्की बिन नादर को सऊदी अरब का जीएम और कंट्री हेड नियुक्त किया है।


Ami Organics | निवेशक Plutus Wealth Management LLP ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 2 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। ये शेयर बीएसई पर 885 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर बेचे गए।

Vijaya Diagnostic Centre | निवेशक Karakoram ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 425.75 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी में 72,94,115 इक्विटी शेयरों की बिक्री की है। यह टोटल पेडअप कैपिटल का 7.1 प्रतिशत हिस्सा है। हालांकि, AL Mehwar Commercial Investments LLC ने 20,35,857 इक्विटी शेयर, Destinations Int EQ Fund A Series ने 8,94,610 इक्विटी शेयर खरीदे, और Wasatch Advisors Inc ने कंपनी में 40.1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। ये शेयर 425.75 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर खरीदे गए।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

Natco Pharma | फार्मा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में Revlimid (Lenalidomide capsules) की अपनी पहला जेनेरिक दवा लॉन्च की। ये कैप्सूल 5mg, 1Omg, l5mg और 25mg में उपलब्ध हैं। ये दवा मल्टीपल मायलोमा के उपचार के लिए उपयोग की जाती है।

Metro Brands | कंपनी ने वित्त वर्ष 22 के लिए प्रत्येक 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 मार्च तय की गई है।

NLC India | कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

KCL Infra Projects | कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड के सदस्यों ने राइट्स इश्यू के जरिए 48 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।